अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान ने सोमवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत वार्ड वाईज नोडल अधिकारियों से उनके वार्डों में सफाई व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मंडलायुक्त ने सभी वार्ड नोडल एचसीएस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन अपने-अपने वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अगर किसी भी स्थान पर कूड़ा, मलबा, हॉर्टिकल्चर वेस्ट या पॉलीथीन आदि पड़ा है, तो उसका उठान तुरंत करवाएं, ताकि सफाई व्यवस्था बेहतर बनी रहे। उन्होंने अल सुबह सफाई कराने का भी सुझाव बैठक में दिया।
इसके साथ ही सभी एचसीएस अधिकारी सडक़ों, गलियों व सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्राईवेट स्थान पर भी कूड़ा पड़ा है, तो उसे भी उठवाएं। पॉलीथीन को उठाने के लिए उन्होंने कहा कि बीट वाईज 2-2 कर्मचारियों की ड्यूटी केवल क्षेत्र में फैली पॉलीथीन को उठाने के लिए लगाई जाए। उन्होंने जोन वाईज 50-50 कर्मचारियों की सभी संसाधनों सहित विशेष टीमें बनाने की बात भी बैठक में कही।
मंडलायुक्त ने एक बार फिर कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सीएंडडी उठान का कार्य करने वाले इच्छुक लोगों को निगम के साथ एंपैनल किया जाए तथा उनकी दरें निर्धारित करके उन्हें लाइसेंस जारी किए जाएं। इनके अलावा, अगर कोई व्यक्ति अवैध रूप से सीएंडडी डंपिंग करता है, तो उसके वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की जाए। एंपैनल व्यक्ति के माध्यम से सीएंडडी उठान कराकर यह सुनिश्चित किया जाए कि सीएंडडी केवल निर्धारित स्थान पर ही डाला जाना चाहिए।
बैठक में निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर 2 व 3 जनवरी को गुरुग्राम का दौरा करके सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे। इस दौरान वे सफाई कर्मचारियों तथा संसाधनों की रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। नगर निगम द्वारा क्षेत्रवार नोडल अधिकारी व लाइजन ऑफिसर बना दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी क्षेत्र में कूड़े का ढ़ेर पड़ा हुआ नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तेज गति से कार्य किया जा रहा है।बैठक में जिला उपायुक्त अजय कुमार, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत ङ्क्षसह व महावीर प्रसाद सहित सभी वार्डों के नोडल एचसीएस अधिकारीगण उपस्थित रहे।–
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments