अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि विभाग के कार्यों की सही जानकारी न देने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वे बुधवार को एफएमडीए और फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों की चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर भी उपस्थित थे। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने काम में लापरवाही करने वाले अफसरों को चेतावनी दी कि काम में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में काम की समीक्षा करने के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एफएमडीए से सम्बंधित क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही आने वाले समय में किए जाने वाले विकास कार्यों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली।
कैबिनेट मंत्री गोयल ने अधिकारियों को फरीदाबाद के सेक्टर छह से सेक्टर 37 तक की सड़क के सौंदर्यकरण के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का स्वरूप दिखाई देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क फरीदाबाद का स्वरूप प्रदर्शित करती है इसलिए विस्तृत रिपोर्ट बनाएं ताकि पूरे मार्ग का सौंदर्यीकरण ढंग से हो। साथ ही उन्होंने कहा कि इस सड़क पर चौबीस घंटे पानी, बिजली की सप्लाई के साथ साथ समुचित सीवर की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की परिकल्पना साकार होती दिखाई दे, वैसी योजना पर काम करें। मंत्री ने इसके साथ ही सेक्टर 15,16,17 के साथ ही कई अन्य सेक्टरों की सड़कों के सौंदर्यीकरण के संबंध में जानकारी ली।
बैठक के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने वाली सड़क को लेकर मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को कहा कि यह मार्ग आने वाले समय में फरीदाबाद को और तेज गति से विकास की तरफ ले जाने के लिए लाइफ लाइन बनने वाला है। इस सड़क के निर्माण में आने वाली किसी भी समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालें। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक प्रस्तावित सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक अन्य वैकल्पिक सड़कों को मजबूत किया जाए। उन्होंने जेवर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए बनाई जाने वाली सड़क के निर्माण के कार्य को तीव्रता से पूरा करने के आदेश दिए। एफएनजी के कार्य की प्रगति की रिपोर्ट लेते हुए उन्होंने कहा कि काम में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं होनी चाहिए।
यदि कोई समस्या है तो उसका समाधान निकालने को कहा। इसके साथ सेक्टर 82/87 की सड़क को भी सीधी करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए। मंत्री ने कहा कि सड़क में अनावश्यक मोड़ नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान में अप्रूव्ड योजना अनुसार ही सड़क का अलाइनमेंट करने की दिशा में आवश्यक कार्य करें। फरीदाबाद नगर निगम में जोड़े गए गांवों में तालाबों के ओवरफ्लो की समस्या के सम्बन्ध में खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर ने कहा कि कई गांवों में तालाबों में ओवरफ्लो की समस्या रहती है, उसका समाधान निकाला जाए। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने इस पर नगर निगम और एफएमडीए को विस्तृत योजना बनाकर स्थायी समाधान के लिए आदेश दिया।धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई का आदेशलोगों के पैसे हड़पने वाले बिल्डरों को तलब करने के आदेश देते हुए विपुल गोयल ने कहा कि लोगों से धोखाधड़ी करने वाले किसी भी बिल्डर को बख्शा नहीं जाएगा। इस सम्बन्ध में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की बात सुनने के बाद मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि सम्बंधित बिल्डर को बुलाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करें ताकि लोगों को न्याय मिले। इस मौके पर पूर्व मुख्य सचिव एवं एफएमडीए में विशेष जिम्मेदारी निभा रहे डी. एस. ढेसी , अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह, आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास, फरीदाबाद के डी.सी. विक्रम सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments