अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
लोन रिकवरी के लिए लोगों के पास कॉल करके ज्यादा राशि भरने के नाम पर डरा धमका कर ठगी करने वाले 15 साइबर ठगों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान ठगी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किया जा रहे 5 लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन व 223 सिम कार्ड बरामद किए है। पुलिस की माने तो चीन व इंडोनेशिया से किया जाता है रिकवरी कंपनी को ऑपरेट। आरोपितों के नाम हरमन,आंजनेय चौधरी, अरुण कुमार, सचिन, बिलाल खान, आसिफ, उज्ज्वल, सलमान अब्बास, सुरेश, हिमांशु, सन्नी श्रीवास्तव, मनमोहन, रिपुञ्जय, अनिल व महेंद्र है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के निर्देशानुसार कार्य करते हुए थाना साइबर पूर्व के प्रबंधक की टीम ने पुलिस तकनीकी सहायता से कार्रवाई करते हुए गत बुधवार को विभिन्न चाइनीज ऐप्स के माध्यम से लिए गए लोन की रिकवरी के लिए लोगों को डरा, धमका कर ज्यादा पैसे रिकवर करके ठगी करने वाले 15 आरोपितों को सेक्टर-2, नोएडा (उत्तर-प्रदेश) से काबू किया। काबू किए गए आरोपितों के नाम हरमन,आंजनेय चौधरी, अरुण कुमार, सचिन, बिलाल खान, आसिफ, उज्ज्वल, सलमान अब्बास, सुरेश, हिमांशु, सन्नी श्रीवास्तव, मनमोहन, रिपुञ्जय, अनिल व महेंद्र है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ आगामी कार्रवाई करते हुए थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में धारा 384, 420 IPC के तहत मुकदमा अंकित कर गिरफ्तार किया है।
उनका कहना है कि आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित डायलबैक प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी के लिए काम करते हैं। डायल बैंक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इंस्टेंट लोन देने का व दिए गए इंस्टेंट लोन की रिकवरी करने का काम एक NBFC Company – वैशाली सिक्योरिटीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर करती है। वैशाली सिक्योरिटीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड जरूरतमंद लोगों को अलग अलग इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन – Instanova, Credigen, Kredeaze, Finikash, Loanifi, Fast Cash, hope फण्ड , IMB fund, flying cash, Per loan, Try Cash, front loan, Inland Rupee, LoVe Finance, capital rupee Amount Pro, Lucky Money, Medi credit Score, Stashfin Sarvatra-Kash के माध्यम से इंस्टेंट लोन (05 हजार से लेकर लगभग 60 हजार तक 07 दिन, 15 दिन व 21 दिन के लिए) देती है और डायल बैंक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उस लोन की रिकवरी करने का काम करती है। डायल बैंक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर्ड तो भारत देश मे है, लेकिन इसको ऑपरेट चीन व इंडोनेशिया से किया जाता है। तथा चीन में इंडोनेशिया में कंपनी को ऑपरेट करने वाले लोगों द्वारा ही लोन कैसे देना और कैसे रिकवर करना है ये सब निर्देश दिए जाते हैं।
Instant Loan की उपरोक्त ऐप्स के नाम पर दिए गए लोन की रिकवरी का पैसा वैशाली सिक्योरिटीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को भेजा जाता है। जिन व्यक्तियों ने उपरोक्त सभी इंस्टेंट लोन ऐप से लोन लिया है और लोन लेने के बाद जिन व्यक्तियों ने लोन की पेमेंट देरी में की है या नहीं की है उसकी रिकवरी के लिए उन सभी व्यक्तियों का डाटा वैशाली सिक्योरिटीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को उपलब्ध करवाया जाता है। जिसके बाद वैशाली सिक्योरिटीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आदेश अनुसार डायलबैंक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उस इंस्टेंट लोन की रिकवरी के लिए कॉल सेंटर के स्टाफ/एजेंट्स के माध्यम से कॉलिंग करवाती हैं। लोन लेने वाले लोगों को डराया,धमकाया जाता है तथा लोगों को डरा धमका कर पैसे वसूले जाते है। डायलबैंक प्राइवेट लिमिटेड जिस PSPR NBFC कंपनी के साथ इंस्टेंट लोन देने व रिकवरी करने का काम करती थी उसका लाइसेंस RBI द्वार निरस्त किया जा चुका है। उनका कहना है कि आरोपितों के कब्जा से ठगी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किया गए 5 लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन व 223 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। मुकदमा अनुसंधान अधीन है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments