अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के सेक्टर 70 स्थित बसई गांव में किराए के मकान में रहने दो लोगों की जहरीले धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना फेज 3 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सेक्टर-70 स्थित बसई गांव में किराए के इस बंद पड़े कमरे में 22 वर्षीय उपेंद्र और 23 वर्षीय शिवम रहते थे, दोनों छोले-कुलचे और भटूरे की ठेली लगाते हैं। नोएडा सेंट्रल जोन के एसीपी राजीव गुप्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि रात में गैस पर दोनों ने छोले चढ़ाए थे। इसके बाद वह सो गए। पूरी रात गैस चलती रही इस दौरान छोलों के जलने से कमरे में धुआं भर गया। जिसके कारण पूरे कमरे में धुआं-धुआं हो गया। आसपास के कमरों में रहने वाले लोगों द्वारा दरवाजे को तोड़कर मृतकों को बाहर निकाल कर मृत अवस्था में जिला अस्पताल सेक्टर-39 में भर्ती कराया था। दोनों के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं।
सेंट्रल जोन के एसीपी का कहना है कि कमरा बंद होने के कारण बंद कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई और बहुत ज्यादा मात्रा में कार्बन मोनो ऑक्साइड पैदा हो गई। इसके चलते दोनों का दम घुटने से मौत की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत का कारण पोस्टमार्टम आने के पता चल पायेगा.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments