Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: डिजिटल अरेस्ट मामले में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार, 57000/-₹ बरामद

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:डिजिटल अरेस्ट कर ग्रीन वैली के एक फ्लैट में रहने वाली महिला से 40 लाख रूपए की ठगी करने सनसनीखेज मामले में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम  रिषिकेश सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह, समीर व तरुण गोयल है। इनके पास से पुलिस ने ठगी के कुल 57000 रूपए बरामद किए है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 10 जनवरी को पोर्टल के माध्यम से फरीदाबाद की ग्रीन वैली में रहने वाली एक महिला की साइबर फ्रॉड की शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें उसने बताया कि TRAI से उसके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने शिकायतकर्ता के नंबर उपयोग, लोगों से जबरन वसूली के लिए उपयोग करने के आरोप लगाया, इसके उपरांत कॉल करने वाले ने शिकायतकर्ता की पुलिसकर्मी से बात कराई। पुलिसकर्मी ने शिकायत कर्ता को बताया कि उसके आधार नंबर का उपयोग केनरा बैंक मुंबई में एक खाता खोलने के लिए किया गया है, इस खाते में लगभग 6 करोड़ का अवैध लेनदेन किया गया है। ठगों ने शिकायतकर्ता पर दबाव बनाते हुए कहा कि आपके विरुद्ध नरेश गोयल नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दे रखी है और आपके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं कि आपके खाते में अवैध धन आया है, इन अवैध गतिविधियों पर मुंबई में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए हैं और संपत्ति जब्ती के लिए भी वारंट जारी किया। ठगो ने शिकायतकर्ता के पास मामले के संबंध में दस्तावेज भी भेजे। ठगों के द्वारा शिकायतकर्ता को 11 से 29 नवंबर तक हाउस अरेस्ट रखा और शिकायतकर्ता के साथ 40 लाख रुपए का फ्रॉड किया। जिस पर साइबर थाना एनआईटी  में मामला दर्ज किया गया।केन्द्रीय श्रम मंत्रालय कि सेवानिवृत महिला अधिकारी से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 40 लाख की धोखाधडी करने के मामले में थाना साइबर अपराध एनआईटी फरीदाबाद की टीम PSI अंशुल, सहायक उप निरीक्षक सतबीर,मुख्य सिपाही विकास,मुख्य सिपाही सचिन, सिपाही बिजेंदर ने तीन आरोपित  रिषिकेश सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह,समीर व तरुण गोयल को गिरफ्तार किया।पूछताछ में सामने आया कि आरोपित रिषिकेश सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह, वारदात में प्रयोग एसबीआई बैंक अकाउंट जिसमे ठगी के 30 लाख रूपये आए थे, उसे खाते के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से खाते में आए  पैसों को अन्य बैंक खातों में ट्रान्सफर करके कैश  निकलवाता था। आरोपित समीर अलग- अलग बैक खातों के एटीएम से पैसे निकलवा कर रिषिकेश सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह को देता था आरोपित तरुण गोयल USDT उपलब्ध कराता था। रिषिकेश सिंह साइबर फ्रॉड के मामलों में 50% पैसा लेता था। जिसको वह ऑपरेट करने के लिए अन्य सह आरोपितों  का सहयोग लेता था। जिसमें आरोपित  समीर अपने काम के लिए 10% हिस्सा लेता था। आरोपित  तरुण USDT के लिए 5% हिस्सा लेता था। तीनों आरोपितों  से 57000 बरामद किए गए हैं। जिनको 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। मामले में शामिल अन्य आरोपितों  की तलाश जारी है।

Related posts

डूब क्षेत्र में बने फॉर्म हाउस में जुआ खेलते 13 अरेस्ट, कैसीनो टेबल, ताश के पत्ते और करीब 30 हज़ार नकद बरामद

Ajit Sinha

फरीदाबाद: प्रेमिका की तकिया से गला दबाकर हत्या करने के आरोपित प्रेमी को पुलिस ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

भाजपा नेता राजेश नागर ने माता वैष्णों देवी का नंगे पांव यात्रा की थी,प्रसाद टिकट के रूप में मिल गया, ईश्वर से लिया आशीर्वाद 

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x