Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक हाइलाइट्स

कांग्रेस: बैठक में स्क्रूटनी कमेटी, मेनिफेस्टो कमेटी, लीगल कमेटी, सोशल मीडिया कमेटी, कैंपेनिंग कमेटी व ओवरऑल मैनेजिंग कमेटी का गठन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: फरीदाबाद नगर निगम चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने कमर कस ली है। जिसको लेकर रविवार को दिल्ली -सूरजकुंड स्थित आनंद फार्म में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष तौर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव जितेन्द्र बघेल, जिला कांग्रेस के प्रभारी आफताब अहमद, जिला के सहप्रभारी रोहताश बेदी ,विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, विजय प्रताप सिंह ,रोहित  नागर ,पराग शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस  नेताओं ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली।  बैठक में स्क्रूटनी कमेटी में अनीशपाल , वेदपाल दायमा, रेनू चौहान, मुकेश शर्मा, बाबू लाल रवि को शामिल किया गया । वहीं मै मेनिफेस्टो कमेटी में बार के पूर्व चेयरमैन संजीव चौधरी, विनोद कौशिक, नितिन सिंगला, राजेन्द्र चपराना, सुमित गौड़, इकराम खान, जगन डागर, गिरीश भारद्वाज, सतबीर डागर, मुकेश शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। लीगल कमेटी में एडवोकेट राकेश भड़ाना, विकास वर्मा, राजेश खटाना, वंदना को लिया गया।

सोशल मीडिया में तरुण तेवतिया को कन्वीनर बनाया, वहीं सोशल मीडिया कमेटी में चेयरमैन डा. सौरभ शर्मा, इशांत कथूरिया, नीरज गुप्ता, नितिन सिंगला, विकास दायमा, अक्षय चंदीला, राहुल सरदाना, सागर कौशिक, चुन्नू राजपूत, रियाज खान, उमेश कौशिक को स्थान दिया गया। कैंपेनिंग कमेटी में पूर्व मंत्री चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह , ए सी चौधरी, अवतार सिंह भड़ाना, आफताब अहमद, रघुवीर सिंह  तेवतिया, नीरज शर्मा, बलजीत कौशिक, लखन सिंगला, विजय प्रताप, रोहताश बेदी, रोहित नागर, पराग शर्मा, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, ठाकुर राजाराम, मुकेश शर्मा, मनोज अग्रवाल, सुमित गौड़, गिरीश भारद्वाज, वेदपाल दायमा, अनिल कुमार नेता जी, संजय सोलंकी, अशोक रावल, जगन डागर, देवराज बिधूड़ी, सतबीर डागर, एडवोकेट वंदना, योगेश ढींगड़ा, गुलशन बग्गा, रेनू चौहान, दयाशंकर गिरी, राजेन्द्र चपराना, एस एल शर्मा, ललित बंसल, सागर कौशिक, अनिश पाल,बिजेन्द्र मावी,संजीव चौधरी, रिंकू चंदीला,फिरे पोसवाल , विजय पाल सरपंच, इकराम खान, राकेश बिधूड़ी, बजरंग तोशनीवाल को शामिल किया गया। वहीं ओवरऑल मैनेजिंग कमेटी में आफताब अहमद, विजय प्रताप, रोहताश बेदी, तरुण तेवतिया, अनीश पाल को लिया गया। इस दौरान हरियाणा के सह प्रभारी जितेन्द्र बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव को लेकर सभी एकजुट रहो और एकजुट होकर ही हम इस चुनाव को जीत सकते है। नगर निगम का चुनाव है। लोकल मुद्दों का चुनाव है और भाजपा ने फरीदाबाद में सिवाय घोटालों के कुछ नही किया। भाजपा अफवाहों की पार्टी है लोगों में झूठी अफवाहे फैलाकर राजनीति करती और हमारी पार्टी लोगों के मुद्दों पर चुनाव लड़ती है। फरीदाबाद में हम मेयर और सभी वार्ड का चुनाव जीतेंगे। भाजपा वाले काम कम करते हैं बताते ज्यादा है। हम काम ज्यादा करते हैं बताते कम है। यही फर्क है कांग्रेस और भाजपा में,उन्होंने कहा कि कल हमारा एक डेलीगेट हरियाणा चुनाव आयुक्त से मिलेगा और नगर निगम चुनाव बैलेट पेपर से हो इसकी मांग करेगा। वहीँ जिला प्रभारी आफताब अहमद ने सभी नेताओं से नगर निगम चुनाव को कैसे लड़ा जाए उसको लेकर सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता का सुझाव हमारे लिए बहुत महत्व रखता है। सभी कार्यकर्ताओं के दिए बुरे सुझावों को हम कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचाने का काम करेंगे और पार्टी नगर निगम के चुनाव में जमीन से जुड़े हुए मजबूत कार्यकर्ता को ही टिकट देने का काम करेगी ताकि कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा पार्षद बने। उन्होंने कहा कि भाजपा बेईमानी से चुनाव जीतती है पर बेईमानी ज्यादा दिन नही चलती,इनका भी अंत जल्द होगा। नगर निगम चुनाव हम जनता के मुद्दों पर लड़ेंगे।
इस मौके पर कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा धनबल,ईवीएम बल से चुनाव जीतती है। सरकार की मंशा सही नहीं है।इसी कारण हम बैलेट पेपर से चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर सोमवार को एक डेलिगेशन भी चुनाव आयोग से मिलेगा और उनके सामने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग रखेगा ।इस अवसर पर मुकेश शर्मा पूर्व डिप्टी मेयर , बलजीत कौशिक , वेदपाल दायमा, सतबीर डागर, सुमित गौड़ , गिरीश भारद्वाज ,रिंकू चंदीला , अनिशपाल , मनोज अग्रवाल, संजीव चौधरी , वंदना भाटी , संजय सोलंकी , तरुण तेवतिया , वीरपाल पहलवान , अब्दुल गफ्फार कुरैशी , ठाकुर राजाराम, अनिल नेता जी , फिरे पोशवाल , जगन डगर , गुलशन बग्गा , रेनू चौहान , बाबू लाल , एस पी शर्मा, डा सौरभ शर्मा मीडिया कोऑर्डिनेटर , नीरज गुप्ता, इशांत कथूरिया , अक्षय चंदीला , संजीव  भड़ाना,अशोक रावल,ललित बंसल,चुन्नू राजपूत, विनोद कौशिक, टेकचंद शर्मा,इकराम खान अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

फरीदाबाद नगर निगम के चारों जोनों में अवैध बेसमेंट की सर्वे करने के आदेश निगमायुक्त ने सभी संयुक्त आयुक्त को दिए।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डा. (प्रोफैसर) राम शंकर कथेरिया मंगलवार को जिले में पधारेंगे।

Ajit Sinha

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी होंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x