अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : गणत्रंत दिवस के उपलक्ष्य में व शहीदों के याद में आज रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन ग्रीन फील्ड कॉलोनी द्वारा आरडब्लूए के कार्यालय के प्रांगण में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित की गई जिसमें बल्ड डोनेट करने हेतु लोगों का तांता लगा रहा। खबर लिखे जाने तक लोग बल्ड देने के लिए कतार में इंतजार करते हुए नजर आ रहे थे उस वक़्त तक करीब 40 से 50 के बीच यूनिट ब्लड एकत्रित की जा चुकी थी। संभवता हैं कि इसके जाएदा ब्लड एकत्रित की गई होगी।
आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गणत्रंत दिवस के उपलक्ष्य व शहीदों के याद में ग्रीन फील्ड कॉलोनी के आरडब्लूए कार्यालय के प्रांगण में पहला ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित की गई जिसमें उत्साह पूर्वक काफी तादाद में युवाओं ने ब्लड डोनेट किया। यह कैंप आज सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक चलाया गया। उनका कहना हैं कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी आरडब्लूए का पहला प्रयास हैं जोकि सफल प्रयास हैं और यह कैंप हर वर्ष गणत्रंत दिवस के दिन लगाने का प्रण लिया गया हैं। इस दौरान जिन जिन लोगों ने ब्लड डोनेट किए हैं उन सभी लोगों को फल में केला, जूस व बिस्कुट वितरित किए गए हैं। उनका कहना हैं कि दिन के 12 बजे तक तक़रीबन 40 से 50 यूनिट ब्लड एकत्रित किए जा चुके थे और दो बजे तक और जाएदा ब्लड एकत्रित होने की उम्मीदें हैं।
उनका कहना हैं कि इस ब्लड डोनेशन कैंप प्रदीप चौधरी ने 75 व मुकेश कुमार ने 45 वी बार अपना ब्लड डोनेट किया। इसके अलावा अनीश सूरी,हिमांशु शर्मा, विक्रम शर्मा, हिमांशु, बी. एस. राठौर, रविंद्र अरोड़ा, योगिंद्र सिंह, शैलेन्द्र विष्ट, परमेंद्र गांधी, अमित, अंशुमान चौधरी,जितेंद्र शर्मा, निखिल कपूर, ऋषि कपूर, पवन कुमार,संजीव ठाकुर, विवेक भड़ाना, अनिल बावा, डा. निर्मल, दीपक कुमार के अलावा दर्जनों लोगों ने अपना ब्लड डोनेट किया। इस ब्लड कैंप को सफल बनाने में आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना, महासचिव वी. के. टंडन, उपाध्यक्ष संजय राणा, जॉइंट सेक्रेटरी अतुल शरीन , कोषाध्यक्ष इंद्रा खान, विजय चावला, जोगिंदर व अशोक गुगलानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।