अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: 3 करोड़ 47 लाख रूपए से अधिक रकम को दोगुना करने का झांसा देकर फ्रॉड करने देने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पीएस साइबर बल्लभगढ़ की टीम ने आज गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए फ्रॉडों के नाम नजीर आलम निवासी माधवी नगर पश्चिम चंपारण बिहार व मोहम्मद आफताब आलम निवासी गाँव इस्लामपुर ढाका पूर्वी चंपारण बिहार को लौरिया, चंपारण बिहार। ये दोनों आरोपित 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर है। आगे पुलिस दोनों आरोपितों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में गांव मच्छगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2015 में शिकायतकर्ता को आईडीबीआई फेडरल बैंक से राजेश मेहरा नाम के व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि शिकायतकर्ता के 2,00,000/-रूपये आईडीबीआई बैंक में जमा है। शिकायतकर्ता की जो तीन पॉलिसी आईडीबीआई बैंक में चल रही है, उन पर रिटर्न बहुत कम है, शिकायतकर्ता को और अधिक रिटर्न मिल जाएगा अगर उसके अनुसार पॉलिसी लेते हैं व इनवेस्टमेंट करते है तो। जिस पर शिकायतकर्ता ठगों की बातों में आ गया और उसके कहने के अनुसार पैसे ट्रांसफर करता रहा। शिकायतकर्ता की इसी दौरान गांव में जमीन बिकने के 3 से 3.5 करोड़ रुपए मुआवजे के मिले थे।
शिकायत ने यह भी बताया कि ठग राजेश मेहरा ने शिकायतकर्ता के पास एक एजेंट को भी भेजा, शिकायतकर्ता को एजेंट 3 पॉलिसी देकर गया था और एजेंट ने बताया कि शिकायतकर्ता को पॉलिसी करानी पडेगी। जिनमें शिकायतकर्ता को अच्छा रिटर्न मिलेगा। ठग ने कहा कि इन्वेस्टमेंट के पैसे 5 से 7 साल के अंदर दोगुना हो जायेगा और शिकायतकर्ता के साथ कोई फ्रॉड व धोखा नहीं होगा। ठग ने शिकायतकर्ता को अपने झांसे में ले लिया। शिकायतकर्ता ने ठग की डिमांड अनुसार लगातार 3,47,38,850/-रूपए पॉलिसी में निवेश किए। शिकायत पर थाना साइबर बल्लभगढ़ में योजना के तहत धोखा-धडी करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित नजीर आलम निवासी माधवी नगर पश्चिम चंपारण बिहार को कुशीनगर, उत्तरप्रदेश को गत 5 फरवरी को गिरफ्तार किया है। आरोपित से पूछताछ में सामने आया कि वह 12 वीं पास है। आरोपित को शिकायतकर्ता की 3 पॉलिसी का डाटा प्राप्त हुआ।आरोपित ने कॉल करके शिकायतकर्ता को पॉलिसी पर अच्छे रिटर्न दिलाने की बात की और शिकायतकर्ता को अपने जाल में फसा लिया फिर आरोपित ने अपने व अन्य खाते में 3,47,38,850/- रुपए डलवा लिए। आरोपित को मामले में पूछताछ व बरामदगी के मामले में 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। साइबर पुलिस टीम ने आरोपित मोहम्मद आफताब आलम निवासी गाँव इस्लामपुर ढाका पूर्वी चंपारण बिहार को लौरिया, चंपारण बिहार से गत 10 फरवरी को गिरफ्तार किया है। आरोपित से पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ग्रेजुएट है। आरोपित मुख्य आरोपित नजीर आलम के साथ काम करता था। आरोपित आफताब आलम के खाते में 5,00,000/- रूपए आए थे। आरोपितों से वारदात में शामिल मोबाईल फोन बरामद किए जा चुके है। आरोपित को मामले में पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments