अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के फेज-2 में उस वक्त अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। जब यहां एक प्लास्टिक दाने से रैपर बनाने वाली कंपनी में आग लग गई। घटना सुबह तीन बजे की बताई जा रही है। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। 4-5 घंटे फाइ र्फाइटिंग के भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।ये जो आग की लपटें सी 44 फेस 2 स्थित सती पॉलीप्लास्ट नामक प्लास्टिक के दाने से रैपर बनाने की कम्पनी में आग लगने से निकल रही है.
चीफ फायर अफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए यहाँ पर आग को बुझाने के लिए दो गाड़ियां को भेजा गया है लेकिन मौके पर पहुंच पता चला की आग काफी फैली हुई है, जिसके बाद 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और गाज़ियाबाद से भी दो गाड़ियां बुलाई गई, लगभग 4-5 घंटे फाइर्फाइटिंग करने के बाद आग को बुझा दिया गया है।सीएफओ ने बताया कि जब आग लगी थी तो सारे कर्मचारी बाहर निकल गए। आग बाहर से ही स्टार्ट हुई है और फायर स्टेशन काफी नजदीक था, लेकिन हमें सूचना काफी देर से दी है, जिससे की आग पूरी कंपनी में फैल गयी है। अच्छी बात ये रही की हमारे कर्मचारियों ने बहुत मेहनत किया, जिसकी वजह से जो तीनों साइड में इनकी बाकी जो फैक्टरियां थीं, उनको हमने बचा लिया। उनकी आग को फैलने नहीं दिया और आग को पूरी तरह से आग बुझा लिया है। इसमें कोई भी जनहानि नहीं है। कोई भी इंजरी नहीं है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments