Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक हाइलाइट्स

फरीदाबाद ब्रेकिंग: त्रिपूरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद बिप्लब कुमार देब ने विपक्ष पर कसा तंज


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: केंद्रीय बजट 2025-26 पर भाजपा कार्यालय अटल कमल में प्रबुद्धजनों और मध्यम वर्ग के लोगों के साथ रविवार को त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार ने संवाद किया। यहां उन्होंने बजट को विकसित भारत के संकल्प और गरीबों के सपनों को साकार करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट आर्थिक विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है। देब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करके मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। परिचर्चा में श्री देब ने प्रबुद्धजनों और मध्यम वर्ग के लोगों के बजट पर विचार सुनें और उनको बजट की विस्तृत जानकारी दी।  इससे पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिप्लब कुमार देब ने बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं को उनके सामने रखा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए देब ने विपक्ष के नेताओं तंज भी कसे। उन्होंने कहा कि देश की विडम्बना है कि विपक्ष में ऐसे-ऐसे लीडर अधिक हैं जो बिना पढ़े बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।

बिप्लब कुमार देब ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 देश के भविष्य का बजट है। न्यूक्लियर पॉवर के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था करना समृद्ध शाली और विकसित भारत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बजट में 10.1 प्रतिशत ग्रोथ रेट दिखाना मोदी सरकार का साहसिक कदम है। मोदी सरकार ने बजट में युवा, किसान, महिला और गरीबों के उत्थान के लिए अनेकों साहसिक कदम उठाए हैं। किसानों के क्रेडिट कार्ड की केसीसी ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की जिससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। बिप्लब कुमार देब ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो काम करते हैं उसके रिज्ल्ट भी सभी के सामने दिखते हैं।  देश में तीन नए यूरिया प्लांट लगाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है इससे करोड़ों किसान लाभान्वित होंगें।हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने हरियाणा के  विषय में बोलते हुए यूपीए की सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार ने 2014 तक हरियाणा को 21 हजार 564 करोड़ रुपये दिए, जबकि मोदी सरकार ने 78 हजार 345 करोड़ रुपये दिए जो यूपीए की सरकार से 263  प्रतिशत ज्यादा है। मोदी सरकार ने मेडिकल साइंस में एक साल में 10 हजार सीट बढ़ाने का लक्ष्य रखा है जो अगले पांच साल में 75 हजार हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र को लेकर काफी सजग है।  आजकल इंटरनेट का जमाना है, इसलिए सरकार ने ब्रॉडबैंड की सुविधाएं स्कूलों तक पहुंचाने की बात कही है। श्री देब ने कहा कि यह बजट रोजगार देने वाली, भारत की इकोनॉमी को शक्तिशाली बनाने वाला बजट है जो 5 ट्रिलियन की इकोनामी बनाने को दर्शाता है। पीएम मोदी का स्वच्छ भारत का मतलब करप्शन फ्री भारत देना है।पत्रकार के सवाल पर बिप्लब कुमार देब ने कहा कि देश में कम्यूनिस्टों का शासन लंबे समय रहा और दुर्भाग्य है कि पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू भी कम्यूनिस्ट विचारधारा से प्रभावित थे। कांग्रेस ने गरीब की परिभाषा जिस तरह से दी उसी को लेकर देश आगे बढ़ा। अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीब, मध्यम वर्ग लगाकार समृद्ध और सशक्त बन रहा है। मोदी सरकार कोरोना काल से ही गरीब लोगों को 5 किलो अनाज व अन्य खाद्य सामग्री प्रति व्यक्ति फ्री दे रही है। बिप्लब कुमार देब ने कहा कि सरकार ने जिलों में कैंसर अस्पताल खोलने का लक्ष्य रखा है। बजट में सरकार ने 36 जीवनदायी दवाईयों से कस्टम ड्यूटी हटाई है ताकि गरीब लोगों को राहत मिल सके।इस मौके पर हरियाणा सरकार खाद्य मंत्री राजेश नागर, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, ज़िला प्रभारी नरेन्द्र वत्स, पूर्व ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, ज़िला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, मीडिया सह प्रभारी राज मदान, आभास अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

फरीदाबाद: मनोज शर्मा बनाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य में आज कोर्ट में हुई बहस,फैसला सुरक्षित।

Ajit Sinha

महेंद्रगढ़ : मां दुर्गा महादेवी है जिनकी भक्ति में अदभुत शक्ति है, मोटन पम्मी

Ajit Sinha

हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने शिरकत की।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x