अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:शनिवार की शाम को सेक्टर- 3 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बल्लभगढ़ में एक शख्स ने एक महिला व उसकी मासूम बेटी को उसके घर में गोली मारने के सनसनीखेज मामले में अपराध शाखा , ऊंचा गांव की टीम ने आज गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम विकास है , और इसे आईएमटी गांव मच्छगर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित अपने जीजा का हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से महिला व उसकी बेटी को गोली मारी है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 3 में रहने वाली दीपा पत्नी विकास चौहान ने अपने कथन में बताया कि वह टीचर है,15 फरवरी, शनिवार को शाम के समय कोई उसके घर के बाहर आया था जिसने यह घर विकास का होने बारे पूछा और अपना नाम विकास, जयपुर का रहने वाला बताया । जिसने अचानक से पिस्तौल निकाल कर महिला पर फायर करने लगा तो महिला घर के अंदर भागने लगी जो गोली महिला की पीठ में लगी तथा एक फायर उसकी लड़की को पैर में लगा और आरोपित मौके से फरार हो गया। जिस पर थाना सेक्टर- 8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपित विकास को पूछताछ के बाद अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने गिरफ्तार कर लिया, आरोपित विकास गांव मिर्जापुर फरीदाबाद का रहने में वाला है, पूछताछ में सामने आया कि वर्ष 2022 में शिकायतकर्ता महिला के पति विकास चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपित के जीजा मोहित की हत्या कर दी थी, जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया है। वह ड्राइवर का काम करता है। जिसको मामले में पूछताछ के लिए पुलिस पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपित से वारदात में प्रयोग स्कूटी, देसी पिस्टल, दो कारतूस व दो खाली खोल बरामद किए गए हैं। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपित के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम, लड़ाई -झगड़ा व अन्य मामले से संबंधित 9 मुकदमा पंजीकृत है
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments