अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड कॉलोनी निवासी कमल झा व विनीता झा ये दोनों पत्नी संयुक्त रूप से बोले,होने वाले नगर निगम चुनाव में उनका पसंदीदा प्रत्याशी वीरेंद्र भड़ाना है, जो वार्ड नंबर -21 से बीजेपी के उम्मीदवार है, जो काफी पहले से वार्ड नंबर -21 में ही नहीं बल्कि पूरे फरीदाबाद क्षेत्र में लोकप्रिय है। उन्हें यह लोकप्रियता उनको अपने काम , निस्स्वार्थ समाजसेवा ,स्वभाव, और लोगों के सुख व दुःख में शामिल होने से मिली हैं , जो वर्षों के त्याग तपस्या के बाद लोगों को मिलती है जो उन्हें मिला है। दोनों पति -पत्नी कमल व विनीता झा का कहना है कि उनका पसंदीदा प्रत्याशी वीरेंद्र भड़ाना है ,जोकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी है। इसलिए मेरा भरपूर समर्थन भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र भड़ाना को है। मैं और मेरा पूरा का पूरा उनके साथ खड़े है।
दोनों पत्नी -पत्नी,कमल और विनीता झा का कहना है कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बीते कई सालों से वह अपने के संग रह रहे है,इस दौरान सबसे विकट समय जो था, वह था कोरोना काल का,जोकि लगातार बीते दो साल तक रहा था। इस दौरान ग्रीन फील्ड कॉलोनी के सैकड़ों परिवार ऐसे थे जो बहुत ही मुश्किल में थे। इस दौरान सबसे बड़ी मुश्किलें जो थी, खाने -पीने की, गैस सिलिंडरों और दवाइयों की, ऐसे में ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वैलफेयर सोसायटी के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने एक ऐसा बीड़ा उठाया, जो कि शुरुआत में तो बहुत मुश्किल था पर इन्होनें अंत समय तक उसे पूर्ण रूप से सफल बनाया । उनका कहना है कि वीरेंद्र भड़ाना ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर,ग्रीन फील्ड के प्रांगण में सुबह -शाम खाना बनवा कर ,लोगों की फोन पर आए डिमांड पर सैकड़ों घरों में पके हुए खाने को पहुंचाने का काम किया। हालांकि बाद में,और भी लोग उनसे जुड़ते चले गए। ये सिलसिला कई दिनों तक चलते रहे थे।
सिर्फ इतना ही,जब भी ग्रीन फील्ड कॉलोनी के निवासियों की चाहे कितनी भी बड़ी कठिनाइयां आई हो,या जितनी भी बड़ी परेशानियां क्यों न आई हो, वीरेंद्र भड़ाना एक ऐसा इंसान है जो मुस्कुराते हुए अंदाज में समाधान करने का काम किया। जहां तक ग्रीन फील्ड कॉलोनी की भी समस्याओं की बात करें, तो उन्होनें फरीदाबाद से बीजेपी सांसद व केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा के सहयोग से काफी हद तक समाधान करने का काम किया। पूछने पर उन्होनें कहा कि जैसे की उनके बार- बार ग्रीन फील्ड कॉलोनी की मॉल रोड की सड़कें बनवाने की मांग पर,केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लगभग पांच करोड़ की लागत से माल रोड बनाने का कार्य किया। सवाल के जवाब में उनका कहना है कि जब भी जिला प्रशासन के किसी विभाग, जैसे बिजली विभाग हो या नगर निगम विभाग हो, या पुलिस विभाग हो, में कार्य की जरूरत जब भी पड़ी तो यह शख्स का मतलब वीरेंद्र भड़ाना उनके साथ खड़े मिले,इनके पास लगभग सभी समस्याओं का समाधान है, इनके जैसा कोई उम्मीदवार नहीं वार्ड 21 में है, और इनके जैसा कोई नहीं है। इसीलिए उनका पूरा का पूरा परिवार वार्ड नंबर -21 से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र भड़ाना के साथ तन, मन, धन से साथ खड़े है, उनका मानना है कि उनके सामने कोई उम्मीदवार ठहरने या टिकने वाला नहीं है , चाहे वह किसी पार्टी से हो।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments