Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा के बिजली निगमों नामतः यूएचबीवीएनएल तथा डीएचबीवीएनएल को डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटिस रैंकिंग में मिला प्रथम तथा द्वितीय रैंक- विज


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के बिजली निगम ने नामतः उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (यूएचबीवीएनएल) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (डीएचबीवीएनएल) को पूरे देश में ओवरऑल डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटीज रैंकिंग (डीयूआर) अर्थात समग्र वितरण उपयोगिता रैंकिंग में क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए विज ने बताया कि डीयूआर स्कोरिंग पद्धति के आधार पर हरियाणा के दोनों बिजली वितरण निगमों को प्रथम तथा द्वितीय रैंकिंग वर्ष 2023-24 के लिए दी गई है।


उन्होंने बताया कि प्रत्येक डिस्कॉम के लिए संयुक्त स्कोर की गणना 6 मापदंडों में से प्रत्येक के तहत अंकों के औसत के रूप में की गई है तथा इसके पश्चात संयुक्त स्कोर के आधार पर डिस्कॉम की वितरण उपयोगिता रैंकिंग की गई है जिसके तहत यूएचबीवीएनएल को प्रथम तथा डीएचबीवीएनएल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।ऊर्जा मंत्री ने बताया कि यूएचबीवीएनएल की आरपीओ उपलब्धि शत-प्रतिशत रहने के साथ अन्य मापदंडों जैसे कि आई आर रिपोर्ट, सीएसआरडी रिपोर्ट, कम्यूकेवल सिस्टम मीटरिंग, डिमांड साइड रिस्पांस और रिसोर्स एपीक्यूसी के तहत कुल संयुक्त स्कोर 80.8 रहा है जोकि देशभर में सबसे अधिक रहने पर प्रथम है। इसी प्रकार, डीएचबीवीएनएल की आरपीओ उपलब्धि शत-प्रतिशत रहने के साथ अन्य मापदंडों जैसे कि आई आर रिपोर्ट, सीएसआरडी रिपोर्ट, कम्यूकेवल सिस्टम मीटरिंग, डिमांड साइड रिस्पांस और रिसोर्स एडीक्यूसी के तहत कुल संयुक्त स्कोर 78.9 रहा है जोकि देशभर में द्वितीय स्थान पर है।

उल्लेखनीय है कि देश के अन्य राज्यों के बिजली वितरण निगमों में तीसरे स्थान पर उड़ीसा की पीडब्ल्यू ओडीएल तथा चौथे स्थान पर उड़ीसा की ही टीपीएन ओडीएल रही है। इसी प्रकार, पांचवें स्थान पर केरल की केएसईबीएल, 6वें स्थान पर उडीसा की टीपीसीओडीएल, 7वे स्थान पर पंजाब की पीएसपीसीएल, 8वें स्थान पर बिहार की एनबीपीडीसीएल, 9वें स्थान पर आंध्र प्रदेश की एपीईपीडीसीएल, 10वें स्थान पर गोआ की गोआ पीडी, 11वें स्थान पर गुजरात की डीजी वीसीएल, 12वें स्थान पर गुजरात की यूजीवीसीएल तथा 13वें स्थान पर एमजीवीसीएल डिस्कॉम रही है। ऐसे ही, बिजली वितरण रैंकिंग में 14वें स्थान पर मध्य प्रदेश की एमपीपीएकेवीवीसीएल, 15वें स्थान पर कर्नाटक की जीईएससीओएम, 16वें स्थान पर बिहार की एसबीपीडीसीएल, 17वें स्थान पर छत्तीसगढ़ की सीएसपीडीसीएल, 18वें स्थान पर गुजरात की पीजीवीसीएल, 19वें स्थान पर राजस्थान की जेवीवीएलएल तथा 20वें स्थान पर पुडुचेरी की जीईडी डिस्कॉम रही है।

विज ने कहा कि वर्तमान में हरियाणा के लगभग सभी गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है और आने वाले समय में बिजली के वितरण और अवसरंचना को सुदृढ़ करने के लिए ठोस निर्णय लिए जाएंगे ताकि हरियाणा वासियों को सुचारू रूप से गुणवत्तापरक बिजली की आपूर्ति दी जा सकें।ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि बिजली की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए ही बिजली का उपयोग करें तथा बिजली की कम खपत करने वाले उपकरणों का प्रयोग करें।

Related posts

कश्मीरी पंडितों ने कहा मोदी हैं तो मुमकिन हैं, धारा 370 हटाने के बाद कश्मीरी पंडित ख़ुशी से झूम उठे, देखिए वीडियो।

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: जिलाधीश विक्रम सिंह ने दिलाई 6 विदेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता की शपथ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : जिले में 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2017 तक 18 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x