Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

फरीदाबाद ब्रेकिंग:कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने दी केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को चुनौती


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:चुनावी समर में कांग्रेस पार्टी पर तंज कसने वाले केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को बड़खल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि नगर निगम का बजट 2500 करोड़ है और भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार को राज करते हुए को 11 साल हो गए, फरीदाबाद स्र्माट सिटी तो नहीं बना लेकिन कचरा सिटी जरूर बन गया है ,वह मीडिया को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ शहर का दौरा करने के लिए चले तब ट्रिपल इंजन सरकार के राज में शहर की क्या दुर्दशा हो रही है वह सबके सामने आ जाएगी। जनता विकास कार्यों के लिए तरस रही है । विकास कार्यों का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है और आज भी भाजपाई जनता भ्रमित कर रहे हैं कि अगर भाजपा के प्रत्याशी नहीं जीते तो विकास कार्य नहीं होगें।  यह बातें आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहीं ।

उन्होंने कहा कि भाजपाई फरीदाबाद की बात न करके केवल ट्रिपल इंजन की बात करते हैं ताकि वह तीनों तरफ से सबको लूट कर सके। क्योंकि 200 करोड़ घोटाले की फाइल में इनके आला नेताओं के नाम हैं । घोटालों की ऐसी  25 फाइलें थी जिन्हें जला दिया गया, इनमें 200 करोड़ के घोटाले की तो एक फाइल है ।  इन्हें 200 करोड़ के घोटाले , विकास और अपने रिपोर्ट कार्ड की बात पर वोट मांगनी चाहिए थी । सभी को पता है कि ग्राउंड लेवल पर लोग भाजपा से नाराज हैं । लोगों की नाराजगी देखते हुए इन्होंने अपने की कर्मठ लोगों की टिकट काट दी और हां में हां मिलाने वाले लोगों को टिकट दी है , इन्होंने अपने की पूर्व पार्षदों के साथ धोखा किया । कृष्णपाल गुर्जर ने विकास कार्य करवाने के लिए पिछले 11 साल में नगर निगम के पार्षदों को 2 करोड़ देने की बात की थी लेकिन कुछ नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि अपने चहेतों को चुनाव जीतवाने के इरादे से गलत परिसीमन करवाया, एनआईटी -3 को तीन जगह, एनआईटी दो को दो जगह , टाउन को, सैक्टरों को,एसजीएम नगर 6 भागों व गांवों को भी विभाजित कर दिया गया, दो नंबर की सीट रिजर्व करवा दी गई।ये नहीं नगर निगम में फरीदाबाद हिन्दुस्तान के नक्शे पर नम्बर एक पर था फरीदाबाद आज सफाई के मामले में 381 नम्बर पर है ,इस गंदगी के लिए भाजपा जिम्मेदार है। ग्रेटर फरीदाबाद 26 गांवों को नगर निगम में शामिल कर लिया गया जिनके पास 1100 करोड़ से ज्यादा का पैसा था ,हजारों एकड़ जमीन थी  और भाजपा 1100 करोड़ राशि भी हजम कर गई । आज नगर निगम में शामिल हुए 26 गांवों की हालत बदतर है कोई काम नहीं होता ,इन गांवों में कोई मकान बनाता है तो उसके पास नोटिस आ जाते हैं । उसके बाद भी नगर निगम 1500 करोड़ के घाटे पर चल रहा है। नचौली गांव की 70 करोड़ की जमीन बेच दी और और अब हजारों एकड़ जमीन पर इनकी नजर में है। बड़ौली गांव में स्टेडियम की पांच एकड़ जमीन पर प्लाट काट दिए गए हैं।  भाजपा द्वारा लूटने के लिए नगर निगम का उपयोग किया जा रहा है। दुनिया के भर टैक्स के माध्यम से 2500 करोड़ नगर निगम एकत्र करता है पिछले दस साल में औसतन 200000 करोड़ पर एकत्र हुआ है वह पैसा भी खत्म हो गया है। शहर कचरा सिटी के नाम से फेमस हो रहा है। इसके लिए भाजपा के नेता जिम्मेदार हैं। सारे शहर में सीवर का पानी जमाव है दूषित पेयजल है ,यातायात जाम की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है , भाजपा के नेता दीनदयाल योजना की बात करते हैं दीनदयाल योजना पर प्राइवेट बिल्डर कबिज हैं उनके महंगे फ्लेट्स है।  गरीब आदमी नहीं खरीद सकता ,कांग्रेस राज में मेट्रो का विकास किया गया लेकिन इसके बाद बल्लभगढ़ से पलवल, फरीदाबाद,  गुरुग्राम में मेट्रो पर कोई कार्य नहीं हुआ। शहर की सडक़ों पर गाय व आवारा पशुओं की भरमार है गाय कूड़ा खा रही है । उन्होंने कहा कि हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि लोग इनके असल चेहरे को पहचाने और सही ओर गलत का फैसला करें । उन्होंने कहा कि एक आदमी के नाम पर वोट मांग रहे है जो हर चुनाव में वोट मांगने आते है अपने प्रतिनिधि के चेहरे पर वोट नहीं मांगते। उन्होंने कहा कि बीजेपी का ग्यारह साल का इतिहास देख कर वोट करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी लता रानी गुर्जर व कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताएं । हम फरीदाबाद के पुनर्निर्माण योजनाबद्ध तरीके करेंगे पानी और सीवर पर काम करेंगे 500 करोड़ हर वर्ष रिस्ट्रेचर पर खर्च करेंगे ।जनता ने भाजपा को दो दो बार जीता कर देख लिया है पर कोई विकास कार्य नहीं करवाया। भ्रष्ट सरकार ने जीते हुए राज को जबरन मशीनों से हथियाया है , पहले हरियाणा , महाराष्ट्र और अब दिल्ली का राज भी मशीनों से जबरन छीन लिया। चुनाव आयोग के नियम के तहत वोटिंग की वीडियो रिर्कोडिंग बनाई जाती है और उस वीडियो रिर्कोडिंग को हम मांग रहे हैं लेकिन तीन महीने से वह वीडियो रिर्कोडिंग हमें नहीं दी जा रही । हम हाईकोर्ट में कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट डाल रहे हैं।

Related posts

फरीदाबाद:नवरात्रों की शुरूआत के साथ ही सिद्धपीठ मां वैष्णोदेवी मंदिर में बुधवार को भव्य पूजा अर्चना की गई श्रद्धालुओं की भीड़ उमरी।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: विधायक राजेश नागर ने आज बड़खल विधानसभा क्षेत्र में किया जन संवाद कार्यक्रम, सुनी लोगों की समस्याएं

Ajit Sinha

फरीदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दौरे को लेकर मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने की आला नेताओं के साथ बैठक।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x