अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: एंटी करप्शन ब्यूरो की अम्बाला टीम ने आज सोमवार को उपरोक्त मामले में आरोपित सुमीत मिगलानी मालिक प्रोपराईटर ऑटो एग्रोवेट इण्डिया को गिरफतार किया है। आरोपित की निशानदेही पर उसके घर से कुल 2,60,000/-रूपए भी बरामद किए गए है। इस आरोपित को मंगलवार को न्यायालय एसीजेएम, कैथल के सम्मुख पेश किया जाएगा।पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया एंटी करप्शन ब्यूरो ,अंबाला द्वारा पूर्व विधायक लीलाराम हल्का कैथल द्वारा जुलाई 2021 में दी शिकायत के आधार पर जांच की गई। शिकायत में आरोप था कि जिला परिषद कैथल में वित्तीय वर्ष 2020-21 में पंचायत विभाग हरियाणा से Grant for Creation of Capital Assets के लिए प्राप्त हुए 31.64 करोड़ रुपये में से 50 प्रतिशत राशि से Sanitation Work किए जाने थे। उपरोक्त राशि में से 15.82 करोड़ के जिला परिषद कैथल के गांवों में Sanitation Work न करके जिला परिषद के अधिकारी/कर्मचारी व ठेकेदारो से 35 से 40 प्रतिशत कमीशन लेकर ठेकेदारों को राशि का भुगतान कर दिया गया, जबकि मौका पर काम भी नहीं हुए। एसीबी द्वारा उपरोक्त मामले में जांच के उपरान्त मुकदमा संख्या 13 दिनांक 27.05.2024 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अंबाला में दर्ज किया गया था। उनका कहना है कि एसीबी. अम्बाला टीम द्वारा मुकदमा केे अनुसंधान के दौरान नवीन कुमार, तत्कालीन एसडीओ, जसबीर सिंह, तत्कालीन कनिष्ठ अभियन्ता, साहिल कश्यप, कनिष्ठ अभियन्ता, जयवीर सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता, कुलवन्त सिंह, तत्कालीन लेखा लिपिक, जिला परिषद कैथल व अन्य 6 ठेकेदारों अनिल गर्ग, राजेश गर्ग, दिलबाग सिंह व अभय संधू, रोहताश सिंह, शेखर काला व कमलजीत डाण्डा को पहले ही गिरफतार कर लिया गया। एसीबी द्वारा दिनांक 30.5. 2024 को आरोपित अनिल कुमार, प्रोपराईटर से 2,15,000 रूपये, नवीन कुमार, उप मण्डल अभियन्ता, नगर परिषद कैथल से 5,00,000 रूपये, जसबीर सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता, नगर परिषद कैथल, से 70,000 रूपये, दिलबाग सिंह, ठेकेदार प्रोपराईटर सत्यम निमार्ण कम्पनी से 3,00,000 रुपये, राजेश गर्ग, प्रोपराइटर वासु निमार्ण कंपनी से 50,000 रूपये तथा अभय संधू, प्रोपराइटर लक्ष्मी बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर एंड सप्लायर से 1,80,000 रूपये सरकार की गबन राशि की बरामद की गई थी। इसके उपरान्त दिनांक 01.08.2024 को एक अन्य आरोपित रोहताश, ठेकेदार से 1,50,000 रूपये भी बरामद किए गए। इस प्रकार उपरोक्त सभी आरोपितों से कुल 14,65,000 रुपये सरकार की गबन की गई राशि में से बरामद किए जा चुके है। उपरोक्त गिरफतार किए गए सभी आरोपित में से शेखर काला, कमलजीत, जयवीर सिंह व साहिल कश्यप ठेकेदार अभी ज्यूडिशियल कस्टडी जिला जेल कैथल में बंद है तथा अन्य गिरफतार आरोपित न्यायालय से नियमित जमानत पर है। एसीबी, अम्बाला द्वारा उपरोक्त में से नवीन कुमार, तत्कालीन एसडीओ, जसबीर सिंह, तत्कालीन कनिष्ठ अभियन्ता, कुलवन्त सिंह, तत्कालीन लेखा लिपिक, जिला परिषद कैथल दिलबाग सिंह, अनिल गर्ग, राजेश गर्ग अभय संधु व रोहिताश ठेकेदारों के विरुद्ध चालान (चार्जशीट) न्यायालय, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, कैथल में दिनांक 23.8.2024 को दिया जा चुका है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments