अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:होली के पावन अवसर पर ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के प्रधान व निवर्तमान पार्षद वीरेंद्र भड़ाना व उनकी टीम द्वारा होली के दिन प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष ग्रीन फील्ड के कम्युनिटी सेंटर के ग्राउंड में आयोजित “रेन डांस” में एक हजार नहीं , दो हजार नहीं , तीन हजार नहीं , 5000 हजार से काफी अधिक लोग शामिल हुए,और सालों के मुकाबले इस वर्ष ख़ुशी की मुद्रा में सभी के सभी लोग दिखाए। कहे तो आज लगभग 5000 से कहीं अधिक लोग एक साथ “रेन डांस” करते हुए दिखाई। इसमें क्या बुजुर्ग, क्या युवा , क्या महिला, क्या लड़कियां, क्या लड़के सब के सब एक साथ झूमते हुए दिखाई दिए। इस बार की “रेन डांस” में आयोजक व निवर्तमान पार्षद वीरेंद्र भड़ाना, उनकी टीम के सभी सदस्यों की और वर्ष की भांति इस वर्ष एक अलग ख़ुशी दिखाई दे रही थी। क्यों न हो , उनका प्रधान वीरेंद्र भड़ाना अब एमसीएफ का पार्षद बन गया है।
पूरे के पूरे लोग एक सुर में केंद्रीय कृष्ण पाल गुर्जर , विधायक धनेश अदलखा व निवर्तमान पार्षद वीरेंद्र भड़ाना के जिंदावाद के नारे लगाए। वही निवर्तमान पार्षद वीरेंद्र भड़ाना ने अपने संबोधन में कहा कि, वार्ड नंबर -21 के एक -एक व्यक्ति पार्षद बना है, विकास कार्य वार्ड 21 में कभी नहीं रुकने वाला नहीं है , ये तो चलता ही रहेगा। खचाखच भरे कम्युनिटी ग्राउंड मे बड़खल क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा पहुंचे, जैसे ही विधायक धनेश अदलखा मंच पर पहुंचे तो वहां उपस्थित सभी लोग एकदम खुश हो गए। और अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले धनेश अदलखा ने अपने संबोधन में कहा कि आज में आप सभी को दो दो बधाई देने के लिए आपके बीच में आया हूँ। सबसे पहले वीरेंद्र भड़ाना को वार्ड नंबर -21 का पार्षद बनाने के लिए और दूसरी बधाई होली की। पहले वीरेंद्र भड़ाना नगर निगम में किसी से काम करवाने के लिए जाता था , क्यूंकि उस समय उसके पास कलम की ताकत नहीं थी, अब उसके पास कलम की ताकत है। अब वह वार्ड नंबर -21 में विकास कराने की पूरी ताकत है , और जहां मेरी और केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की जरूरत होगी, हम एक साथ मिल कर आप सब की सेवा का मतलब काम करेंगे। आप इस खबर में प्रकाशित विशेष वीडियो में देख और विधायक धनेश अदलखा को सुन सकते है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments