अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:आज शुक्रवार को पुलिस लाइन, गुरुग्राम में गुरुग्राम पुलिस कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त होने वाले सभी पुलिसकर्मियों को इनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी गई।
1. निरीक्षक अरविंद : इनका जन्म 03.03.1966 को हुआ। ये दिनांक 21.10.1985 को हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। जिन्होनें पुलिस विभाग में 39 साल 5 महीने 10 दिन की सेवा की है। जो रोहतक, फरीदाबाद व जिला गुरुग्राम में कार्यरत रहे है। जो थाना सिविल लाईन, गुरुग्राम से सेवानिवृत हो रहे है। गांव नंगली गोदा, जिला गुरुग्राम के निवासी है।
2. निरीक्षक जय किशन : इनका जन्म 20.03.1967 को हुआ। ये दिनांक 20.03.1988 को हरियाणा पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए । जिसने पुलिस विभाग में 37 साल 11 दिन की सेवा की है व जिला भिवानी, फरीदाबाद, पलवल व गुरुग्राम में कार्यरत रहे है। जो इंटर सेप्सन सैल, पुलिस आयुक्तालय गुरुग्राम से सेवानिवृत्त हो रहे है। गांव धनकोट, जिला गुरुग्राम के रहने वाले है।
3. H/Insp रविन्द्र सिंह : इनका जन्म दिनांक 10.03.1967 को हुआ। ये दिनांक 20.03.1988 को हरियाणा पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए । जिसने पुलिस विभाग में 37 साल 11 दिन की सेवा की है व जिला फरीदाबाद, गुरुग्राम में कार्यरत रहे है। जो पुलिस लाइन, गुरुग्राम से सेवानिवृत्त हो रहे है। ईमार, कादीपुर, जिला गुरुग्राम के रहने वाले है।
4. E/SI कृष्ण कुमार : इनका जन्म दिनांक 22.03.1967 है। ये दिनांक 04.11.1991 को हरियाणा पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए । जिसने पुलिस विभाग में 33 साल 04 महीने 27 दिन की सेवा की है। जो जिला नारनौल व जिला गुरुग्राम में कार्यरत रहे है। जो पुलिस लाइन, गुरुग्राम से सेवानिवृत्त हो रहे है। गांव जसिया, जिला रोहतक के रहने वाले है।
5. E/SI सत्यानारायण : इनका जन्म दिनांक 01.04.1967 को हुआ। ये दिनांक 19.11.1991 को हरियाणा पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए । जिसने पुलिस विभाग में 33 साल 04 माह 12 दिन की सेवा की है और जिला पानीपत व गुरुग्राम में कार्यरत रहे है। जो पुलिस लाइन, गुरुग्राम से सेवानिवृत हो रहे है। गांव हीरापुर, जिला फरीदाबाद के रहने वाले है।
6. E/SI दिनेश कुमार : इनका जन्म दिनांक 10.03.1967 को हुआ। ये दिनांक 27.01.1991 को हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए । जिन्होनें पुलिस विभाग में 33 साल 05 महीने 04 दिन की सेवा की है। जो जिला सिरसा व गुरुग्राम में कार्यरत रहे है। जो पुलिस लाइन, गुरुग्राम से सेवानिवृत्त हो रहे है। गांव धरसों, जिला महेंद्रगढ़ के निवासी है।
7. E/SI राज कपूर : इनका जन्म दिनांक 06.03.1967 को हुआ। ये दिनांक 21.07.1992 को हरियाणा पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए । जिसने पुलिस विभाग में 32 साल 08 महिने 10 दिन की सेवा की है व जिला पंचकूला व गुरुग्राम में कार्यरत रहे है। जो पुलिस लाईन, गुरुग्राम से सेवानिवृत्त हो रहे है। गांव काकरोला, जिला महेंद्रगढ़ के रहने वाले है।
8. E/ASI जयपाल सिंह : इनका जन्म दिनांक 14.03.1967 को हुआ। ये दिनांक 27.11.2000 को हरियाणा पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए । जिसने पुलिस विभाग में 24 साल 04 महिने 04 दिन की सेवा की है व जिला गुरुग्राम में ही कार्यरत रहे है। जो पुलिस लाइन, गुरुग्राम से सेवानिवृत्त हो रहे है। बीकानेर, कादीपुर, जिला रेवाड़ी के रहने वाले है।
9. E/HC बाबू राम : इनका जन्म दिनांक 01.04.1967 को हुआ। ये दिनांक 10.07.2007 को हरियाणा पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए । जिसने पुलिस विभाग में 17 साल 08 महीने 21 दिन की सेवा की है। जो जिला पलवल व जिला गुरुग्राम में कार्यरत रहे है। जो समन स्टाफ, कार्यालय पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम से सेवानिवृत्त हो रहे है। गांव हसनपुर, जिला नूंह के रहने वाले है।
10. EHC रोशन लाल : इनका जन्म दिनांक 05.03.1967 को हुआ। ये दिनांक 13.07.2007 को हरियाणा पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए । जिसने पुलिस विभाग में 17 साल 08 माह 18 दिन की सेवा की है और जिला पानीपत, सिरसा व गुरुग्राम में कार्यरत रहे है। जो थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम से सेवानिवृत्त हो रहे है। गांव नवान, जिला महेंद्रगढ़ के रहने वाले है।
11. E/HC बिजेन्द्र सिंह : इनका जन्म दिनांक 08.03.1967 को हुआ। ये दिनांक 04.09.2007 को हरियाणा पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए । जिसने पुलिस विभाग में 17 साल 06 महिने 27 दिन की सेवा की है। जो जिला गुरुग्राम में कार्यरत रहे है। जो थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम से सेवानिवृत्त हो रहे है। गांव बलहा, जिला रोहतक के रहने वाले है।
12. CT राजपाल : इनका जन्म दिनांक 20.03.1967 को हुआ। ये दिनांक 19.07.2014 को हरियाणा पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए । जिसने पुलिस विभाग में 10 साल 08 माह 12 दिन की सेवा की है और जिला गुरुग्राम में ही कार्यरत रहे है। जो कोर्ट गार्द, गुरुग्राम से सेवानिवृत हो रहे हैं। शास्त्री नगर, जिला रोहतक के रहने वाले है। विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments