Athrav – Online News Portal
अपराध पलवल फरीदाबाद हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ का संदेश लेकर जिला फरीदाबाद में हुआ साइक्लोथॉन का आगमन


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:हरियाणा को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से हरियाणा एनसीबी की अगुवाई में चलाई जा रही ‘साइक्लोथॉन 2.0’ यात्रा छठे दिन सुबह की किरणों के साथ उत्साहपूर्ण और रोमांचक कर देने वाले माहौल में पलवल जिले के होडल से शुरू हुई। जहा पाँचवे दिन से ही यात्रा में पलवल जिले के सीमावर्ती गाँव मदकोल से जुड़े होडल से विधायक हरेन्द्र सिंह और जिले के डीसी  हरीश वशिष्ठ,  एसडीएम श्रीमती ज्योति आज भी यात्रा मे निरंतर साइकिल चलाते हुए यात्रा को पलवल लेकर पहुंचे जहा पर पलवल से विधायक और खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम और अन्य गणमान्य भी यात्रा से जुड़े। जहा पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम  ने यात्रा में  साइकिल से चलकर नशा मुक्ति का संदेश दिया और फिर यात्रा को हरी झंडी दिखाकर फरीदाबाद के लिए रवाना कर दिया। यात्रा जहा से भी गुजर रही है वही पर युवाओ, बच्चे और बड़ों सबहिमे उत्साह देखने लायक है।

साइक्लोथॉन यात्रा के गांव तिगांव में प्रवेश करने पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को हिसार से शुरू की गई साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा के सामाजिक संदेश के साथ पूरे प्रदेश को कवर करेगी। उन्होंने युवा शक्ति को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार देश-प्रदेश में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरने वाली यह साइक्लोथॉन ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश देने में अहम रहेगी। हरियाणा प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने के लिए हर घर से हर सदस्य को आगे आकर सरकार की सकारात्मक और सार्थक पहल में आहुति डालते हुए ड्रग फ्री हरियाणा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक विशेषकर युवा वर्ग नशे का त्याग कर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग भारत देश को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने में करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करें।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम , होडल से विधायक हरेन्द्र सिंह, डीसी  हरीश वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, और एसडीएम श्रीमती ज्योति ने सांकेतिक रूप से लोटा में  नमक डालकर नशा न करने और न ही किसी को करने देने की शपथ ली। यात्रा गाँव अलीपुर, प्रथला होते हुए फरीदाबाद जिले के गदपुरी मे एडीसी साहिल गुप्ता और डीसीपी सुश्री जसलीन कौर अन्य गणमान्यो और स्थानीय लोगों ने यात्रा का स्वागत किया।  जिसके बाद यात्रा बल्लभगढ़ पहुंची जहा पर यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा , फरीदाबाद जिले के पुलिस कमिशनर  सतेन्द्र गुप्ता डीसी विक्रम सिंह, डीएसपी कुलदीप सिंह, एसडीएम मयंक भारद्वाज अन्य गणमान्यो और स्थानीय लोगों ने यात्रा का स्वागत किया व साइक्लोथान यात्रा में स्वयं भाग लेकर यात्रा का मनोबल बढ़ाया। जो यह यात्रा आगे बढ़ते हुए तिगाव होते हुए फरीदाबाद जिला पहुंची।

यात्रा के बीच रास्ते में ग्रामीण, युवा व हर वर्ग का उत्साह देखने लायक रहा और इनके द्वारा सांकेतिक रूप से एक चुटकी नमक डालेंगे और नशे से दूर रहने की शपथ ली गई। फ़ूल मालाओं, पुष्प वर्षा से पूरी यात्रा का स्वागत किया गया। इस अभियान के दौरान हरियाणा एनसीबी का “नमक लोटा जत्था” यात्रा का विशेष आकर्षण का केंद्र बन रहा है। इस पूरे अभियान का संचालन हरियाणा एनसीबी प्रमुख/महानिदेशक ओ पी सिंह  की देखरेख में हो रहा है। इस अभियान के दौरान नमक लोटा जत्था अपने साथ एक परंपरागत मटकी लेकर चलेगा, जिसमें रास्ते में मिलने वाले लोग सांकेतिक रूप से एक चुटकी नमक डालेंगे और नशे से दूर रहने की शपथ लेंगे। सभी से नशा बेचने वाले अपराधियों की गुप्त सूचनाएं 9050891508, 1933 व भारत सरकार के MANAS पोर्टल पर निर्भीक होकर देने के साथ साथ नशा छोड़ने के लिए भारत सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में निशुल्क नशा मुक्त केंद्रों के बारे मे भी अपील की गई। यह यात्रा हरियाणा को नशा मुक्त बनाने मे कारगर साबित होगी।

Related posts

तावडू डीएसपी सुरेंद्र सिंह की खनन माफियाओं ने आज दिन दहाड़े ट्रक से कुचल कर हत्या कर दी-पुलिस जांच में जुटी।

Ajit Sinha

फरीदाबाद :एसएसबी हॉस्पिटल ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे पर किया कार्यक्रम का आयोजन।

Ajit Sinha

क्या वजह है कि बीजेपी रोहतक की सीट जेजेपी को देना चाहती है और जेजेपी लेना ही नहीं चाहती – दीपेंद्र हुड्डा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x