अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
शहीद हुए फायर कर्मियों की याद में हर वर्ष मनाएं जाने वाले अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर सेक्टर 2 स्थित फायर स्टेशन परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फायर स्टेशन परिसर में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया और फिर पुलिस व फायर विभाग के अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बाद में लोगों जागरूक करने के लिए पैदल मार्च और रैली निकाली गई.
नोएडा के सेक्टर 2 स्थित फायर स्टेशन परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे शिवहरि मीना,एडिशनल सीपी, एलओ, डीसीपी नोएडा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, वर्ष 1944 में 14 अप्रैल को मुंबई बंदरगाह पर माल वाहक जहाज में हुई आगजनी में शहीद हुए 66 फायर कर्मियों की याद किया और फिर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया और फिर पुलिस व फायर विभाग के अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, ने बताया कि 14 अप्रैल को हर वर्ष अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके साथ ही अग्नि सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत होती है और जागरूकता कार्यक्रम का पूरे सप्ताह आयोजन होता है। सेक्टर 2 स्थित फायर स्टेशन परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को एडिशनल सीपी, एलओ, डीसीपी नोएडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । विभिन्न जगहों पर मॉक ड्रिल व कुछ स्कूलों में चित्रकला का आयोजन होगा। इसके अलावा पूरे सप्ताह अलग-अलग जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments