अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पत्नी ने मकान बदलने को क्या कह दी ,पति ने उसकी जिंदगी ही खत्म कर दी, जी हैं यह घटना सौलह आने सच हैं। डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने आज एक ऐसे ही मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं। दरअसल में सूरजकुंड के खोरी गांव में दो दिन पूर्व हुई दिन दहाड़े एक महिला की घर में तेज धार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। आपको बतादें कि मामूली बात पर पत्नी -पति के बीच हुए झगड़े ने एक परिवार को तहस नहस कर के दिया। मरने वाली महिला के तीन बच्चे हैं इनमें से एक बच्ची 7 से 8 महीने कीहैं। मां की तो जिंदगी खत्म हो गई और पिता हत्या के आरोप में जेल चला गया और इन मासूम बच्चों के बारे में किसी ने नहीं सोचा। पुलिस की माने तो फ़िलहाल तीनों बच्चे नानी फैमली के पास हैं।
प्रभारी अशोक कुमार जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होनें मृतका फरजाना के पति अफसर अली को गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ में अफसर अली ने पुलिस को बताया कि उसकी देवली, दिल्ली में लोहे की दुकान हैं। उसके तीन बच्चे हैं जिनमें से दो बच्चे घटना वाले दिन स्कूल गए हुए थे व एक 7 -8 महीने की बच्ची घर में मौजूद थी। गहनता से की गई पूछताछ में स्वीकार किया की उसने पहले तो चुन्नी से फरजाना की गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद तेजधार हथियार से उसने उसकी गला काट दी। उनका कहना हैं कि झगडे का कारण पूछने पर आरोपी अफसर अली ने बताया कि वह बार -बार उसे मकान बदलने को कहती थी। इसी बात को लेकर 3 फ़रवरी को झगड़ा हुआ था जोकि काफी बढ़ गया। इस झगड़े में इतना जाएदा गुस्सा आया की उसने उसकी हत्या कर दी। इस हत्या का केस मृतका फरजाना के भाई इम्ब्राहीम सैफी की शिकायत पर भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था और आज केस के हत्या के आरोपी अफसर अली को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।