
फरीदाबाद : टीवी के बिमारी ने एक शख्स को कातिल बना दिया जी हैं एक ऐसे ही मामले में आज डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी शख्स पर बीते 16 जनवरी को एक महिला की दिन दहाड़े चाकू घोंप कर हत्या करने का आरोप हैं। पुलिस की मानें तो आरोपी शख्स ने मरने वाली महिला से दिए गए अपने चार लाख रूपए बार -बार मांग रहा था और बार -बार मृतका राजबाला उसके पैसे देने से मना कर रहीं थी। इस कारण से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी।
प्रभारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने आज राज कुमार को बीते 16 जनवरी को गांव दयालपुर में राजबाला नामक एक महिला की दिन दहाड़े चाकू मार कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। उनका कहना हैं कि इस हत्या का केस सदर बल्लभगढ़ थाना में दर्ज हैं। गहनता से की गई पूछताछ में आरोपी राज कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी पिछले 3 -4 सालों से राजबाला से जान पहचान थी उसने उससे चार लाख रूपए उधार ले रखी थी। इस बीच में उसे टीवी का बीमारी हो गया। उसे इलाज के लिए पैसों की जाएदा जरुरत थी। इस वजह से अपने चार लाख रूपए राजबाला से मांग रहा था पर उसे उसके चार लाख रुपये राजबाला नहीं दे रही थी जबकि उसे पैसों की जाएदा जरुरत थी पर वह पैसे को नहीं दे रही थी। इस कारण से वह काफी परेशान था और उसने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। उनका कहना हैं कि आरोपी राज कुमार ने सोची समझी साजिश के तहत जब महिला राजबाला सुबह के वक़्त दूध लेने के लिए गई थी उस दौरान उसने अपने चेहरे पर नकाब डाल कर उसे चाकू से गोद डाला जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
