विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ के आंबेडकर चौक विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 2 फरवरी को महेंद्रगढ़ में हरियाणा केंद्रीय विष्वविधालय के छात्रों के साथ झगड़े के मामले को कश्मीर की मुख्यमंत्री मुफ़्ती महबूबा ने ट्विट करके इस मामले को तूल दिया वही विधार्थियों के झगड़े को धार्मिक रंग दिया गया। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ शांतिपिर्य इलाका है यहां पर धार्मिक उन्माद का माहौल तैयार किया जा है। इस क्षेत्र के लोग इस को सहन नहीं करेंगे। हरियाणा सरकार ने भी कश्मीर की मुख्यमंत्री के दबाब में एकतरफा कार्रवाई की जो सरासर गलत है। कश्मीर में सेना का सरेआम अपमान किया जाता है और मुफ़्ती महबूबा पत्थरबाजों को बचाने में जुटी है। उन्होंने कहा की पुलिस ने अगर उचित करवाई नहीं की तो आगे की रणनीति तैयार की जायेगी।