अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सूरजकुंड के राजहंस होटल में हरियाणा गृह सचिव एस.एस. प्रसाद व पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने हरियाणा के सभी पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक ली, आगामी 15 फरवरी को जींद में होने वाली अमित शाह की बाईक रैली के मद्देनजर प्रदेश की सुरक्षा को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में गृह सचिव एस.एस. प्रसाद व डीजीपी बी.एस. संधू ने कहा कि किसी भी तरीके से कानून व्यवस्था को नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। उन्होनें क्या कहा आप खुद सुनिए इस वीडियो में
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 15 फरवरी को जींद में बाइक रैली करने जा रहे हैं लेकिन दूसरी ओर जाटों ने इसका विरोध करने की धमकी दी है। जाट नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर उसी दिन आंदोलन करने की धमकी दी है । ऐसे में पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और बैठकों का दौर शुरू हो गया है, चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक बैठक चल रही है । इसी के चलते डीजीपी बी.एस संधु ने हरियाणा के आला पुलिस अधिकारियों के साथ सूरजकुंड के राजहंस में होटल बैठक की व वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए। सवाल के जवाव में उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में प्रदेश में कानून व्यवस्था को नहीं बिगड़ने दिया जाएगा । उनका कहना हैं कि जाट आंदोलन गुरमीत राम रहीम कांड जैसे मामलों को लेकर पुलिस की पहले ही फजीहत हो चुकी है । जींद में होने वाली बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह की रैली को सावधानी बरती जा रही है ताकि किसी भी प्रकार से कोई हालात ना बिगड़ सके इसी के चलते केंद्र से 150 कंपनियां मांगी गई है ।अब देखना यह होगा कि भाजपा 15 फरवरी को होने वाली जींद में अमित शाह की रैली किस तरीके से सफल बनाने में कामयाब हो पाती है।