विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सम्मान में 15 फरवरी को जींद में आयोजित होने वाली रैली भीड़ एवं हरियाणा के समग्र विकास के मामले में नया इतिहास रचेगी। इस रैली में प्रदेशभर से 1 लाख से अधिक मोटर साईकलों पर सवार होकर कार्यकर्ता पहुंचेगे। जिला महेंद्रगढ़ से भी 4400 मोटर साईकिलों पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ता रैली में पहुंचेगे। अमित शाह की जींद रैली को लेकर हरियाणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी जोश है जबकि इस शर्दी के मौसम में भी विपक्षी लोगों को पसीना आ रहा है। हरियाणा एक शांतिप्रिय प्रदेश है जबकि विपक्षी पार्टियां कांग्रेस व इनेलो अपने निजी राजनैतिक स्वार्थ के कारण अनापशनाप ब्यानबाजी करके प्रदेश वासियों का भाईचारा खराब करने की नापाक कौशिश करने में लगे हैं। उक्त विचार शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने शनिवार को जयराम सदन महेंद्रगढ़ मेंं लोगों की समस्याएं सुनने उपरांत कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जींद रैली में पहुंचने का निमंत्रण देते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ विधान सभा क्षेत्र के पवित्र धाम बाबा जयरामदास मंदिर पर एकत्रित होकर अमित शाह जींद रैली के लिए कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वभर में लोकप्रिय नेता एवं हिन्दुस्तान के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन एवं सहयोग से देश ने अभूतपूर्व प्रगति करके विश्व में पहचान कायम की है वहीं हरियाणा ने पिछले साढ़े तीन वर्षों के बीजेपी जनसेवा काल के दौरान विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं तथा 15 फरवरी को जींद में अमित शाह रैली प्रदेश के विकास को एक नई चमक प्रदान करेगी। प्रो. शर्मा ने लोगों को रैली में भारी संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया। शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए गए हैं जिसके चलते हरियाणा ने विशेष पहचान कायम की है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय तथा सबका साथ-सबका विकास के आधार पर प्रदेश में शिक्षा स्तर को सुधारने के साथ-साथ लोगों को बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, नहरी पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं अंतिम छोर पर बसे लोगों तक पहुंचाने का काम करके दिखाया है वहीं प्रदेश में सड़कतंत्र को मजबूती प्रदान करते हुए सड़कों का जाल बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान बीजेपी सरकार ने शासन कम से कम तथा काम अधिकतम की तर्ज पर प्रदेशवासियों को भ्रष्टाचारमुक्त एवं पारदर्शी सुशासन एवं विकास देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मोदी व मनोहर जनसेवा काल सबको खुशहाली प्रदान करने में जुटा हुआ है।इस अवसर पर अनेकों गांवों के सरपंच, पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, गणमान्यजन एवं अनेकों बीजेपी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।