फरीदाबाद : सूरजकुंड थाना पुलिस ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के करीबी माने जाने वाले भाजपा नेता गजेंद्र भड़ाना उर्फ़ लाला सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ वन विभाग की जमीनों पर से पत्थरों को उखाड़ने, सैकड़ों पेड़ो को उखाड़ कर जलाने,पहाड़ों की जमीनों पर कब्ज़ा करने व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को सरेआम धज्जियां उड़ाने का मुकदमा दर्ज किया हैं। इस मामले में सूरजकुंड थाने के एसएचओ विशाल कुमार की मानें तो इस केस में अभी जांच की जा रहीं हैं, उधर भाजपा नेता गजेंद्र भड़ाना ने कहा हैं कि वन विभाग के लोगों ने स्वंय वहां पर मिटटी डलवा कर, गांव की जमीनों की वीडियोग्राफ़ी की हैं और अब वन विभाग के अधिकारी रमेश कुमार सैनी ने उनके खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगा कर, सूरजकुंड थाना में एक झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया हैं।
उनका कहना हैं कि इसके बाद वह दूसरे दिन 9 फ़रवरी को सुबह छह बजे मौके पर फिर से गए और वहां की वीडियो ग्राफ़ी की और मौके की जांच की। उनका कहना हैं कि नाजायज कब्ज़ा करने चक्कर में देवेंद्र भड़ाना व गजेंद्र भड़ाना ने करीब 612 पेड़ों को काट कर ,वहीँ पर जला दिया। इसके बाद वह सूरजकुंड थाने में देवेंद्र भड़ाना,गजेंद्र भड़ाना उर्फ़ लाला , हरि भाटी व उसके 10 -12 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 186, 188, 189, 120 बी, 34, 379,447,4,5, 4.1 के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया। उधर , भाजपा नेता गजेंद्र भड़ाना उर्फ़ लाला ने पहले तो यह कहा कि रमेश कुमार सैनी कौन हैं वह उसे नहीं जानते, फिर वह कहते हैं कि मैं वहां नहीं था। इसके बाद वह कहते हैं कि वन अधिकारी स्वंय मिटटी गिरवा कर,खुद ही वीडियो ग्राफ़ी कर ली और पता चला हैं कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया हैं। उनका कहना हैं कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप गलत हैं और वन अधिकारी रमे कुमार सैनी बिल्कुल झूठा हैं।