अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट द्वारा आज ग्रीन फील्ड कालोनी में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बने अवैध फ्लैटों व दुकानों में की जबरदस्त तोड़फोड़। अधिकारी की माने तो इसके आगे भी रिहायशी प्लाटों पर बने अवैध दुकानों को भी तोडा जाएगा। इस दिशा में उनके कर्मचारी अपना कार्य तेजी के साथ कर रहे हैं।
फरीदाबाद : जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट द्वारा आज ग्रीन फील्ड कालोनी में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बने अवैध फ्लैटों व दुकानों में की जबरदस्त तोड़फोड़। अधिकारी की माने तो इसके आगे भी रिहायशी प्लाटों पर बने अवैध दुकानों को भी तोडा जाएगा। इस दिशा में उनके कर्मचारी अपना कार्य तेजी के साथ कर रहे हैं।
जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनकी टीम ने ग्रीन फील्ड कालोनी में जेसीबी मशीन की सहायता से रिहायशी प्लाट नंबर -3609,3560,124, 530 व दो अन्य प्लॉटों पर अवैध निर्माण किए गए थे एंव तीन रिहायशी प्लाट नंबर-229,126,127 पर अवैध रूप से दुकानें बनाई गई थी उन सभी को तोड़ दिया गया। इस दौरान पुलिस बल का नेतृत्व ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह कर रहे थे। उनका कहना हैं कि इस कार्रवाई के दौरान वह स्वंय डियूटी मजिस्टेट के रूप में उपस्थित थे जबकि कनिष्ठ अभियंता सूरज कत्याल , बसंत कुमार व प्रदीप कुमार की देखरेख में तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रहीं थी।