अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :क्राइम ब्रांच बड़खल और खादय एंव आपूर्ति विभाग के अधिकारीयों ने आज सूरजकुंड के समीप गैस सिलिंडरों की कालाबजारी करने वाले के एक गोदाम में छापामार कर 143 गैस सिलिंडरों को बरामद किए हैं जिसमें इंडियन,भारत व हिन्दुतान गैस कंपनियों के सिलिंडर हैं और इनमें घरेलू व कमर्सियल गैस सिलिंडर शामिल हैं। इस प्रकरण में सूरजकुंड थाना में भारतीय दंड सहिंता की धारा 420,u /s 7 /10 /55 ई सी एक्ट,3 /4 एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर ,एक हेल्पर को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं, वैसे इस तरह के केस पुलिस गरीब व मजदूर,हेल्पर को ही गिरफ्तार करती हैं और मालिक से उनका अपना उल्लू सीधा हो जाता हैं और शायद ही इस तरह के केस मालिक गिरफ्तार हुआ हो।
मिली खबर के मुताबिक क्राइम ब्रांच बड़खल के इंचार्ज अनिल छिब्बर को सूचना मिली थी कि सूरजकुंड के समीप एक खाली प्लाट में अवैध रूप से घरेलु और कमर्शियल गैस सिलिंडर रखे हुए हैं और एक -दूसरे गैस सिलिंडरों में भरने का कार्य करते हैं जिस पर इंचार्ज अनिल ने कालाबाजारियों को रंगे हाथों पकड़ने हेतु एक टीम गठित की जिसमें खाद्यय एंव आपूर्ति विभाग के निरीक्षक जितेंद्र मित्तल को शामिल किया गया। जब टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापा मारा तो वहां से उन्हें अलग -अलग कंपनियों के गैस सिलिंडर रखे हुए मिले जिसकी संख्या गिनती करने पर 143 निकला। पुलिस की माने तो बरामद किए गए गैस सिलिंडरों में घरेलू व कमर्शियल हैं और यह सभी सिलिंडर इंडियन,एचपी व भारत गैस कपनियों के हैं वहां से पुलिस ने एक हेल्पर को गिरफ्तार किया हैं ।
इस प्रकरण में सूरजकुंड थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 420,u /s 7 /10 /55 ई सी एक्ट,3 /4 एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर,हेल्पर को गिरफ्तार किया हैं। जब भी इस तरह के केस में छापेमारी होती हैं तो वहां कार्य करने वाले मजदूर को ही पुलिस अक्सर गिरफ्तार करती हैं और उसके मालिक तक शायद ही पुलिस पहुंचती हैं जब पुलिस उस तक पहुंचती भी हैं,इस बीच में उनका मामला तक़रीबन सेट हो जाता हैं और मालिक अपने किसी और नौकर को पैसे देकर पुलिस के सुपुर्द कर देता हैं और पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देती हैं और स्वंय गिरफ्तारी से बच जाता हैं।