अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट की आहट के बीच गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के संक्रमण को रोकने और नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक कदम उठाना शुरू कर दिया है, लेकिन एक बार फिर करोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है. वही सेक्टर-39 के कोविड अस्पताल में भर्ती 74 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की मुसीबत बढ़ा दी है. बुजुर्ग मरीज अपनी बेटी और दामाद मिलने के लिए कुछ समय पहले नोएडा में आए थे, इससे पहले वह केरल गए थे.
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गौतम बुद्ध नगर की जिले की रिपोर्ट में कोरोना के नई तीन संक्रमित रोगी मिले हैं जबकि 4 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. वर्तमान में 20 सक्रिय मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. एक बार फिर संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। जिले में करीब दो माह बाद शुक्रवार को सेक्टर-39 के कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित 74 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वह करीब 10 दिन से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें एक दिन पहले ही तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था। चिकित्सकों के मुताबिक बुजुर्ग को वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी थी। नोएडा कोविड अस्पताल के क्रिटिकल केयर इंचार्ज टीके सक्सेना ने बताया कि सेक्टर-33 स्थित प्रकाश अस्पताल से एक दिसंबर को संक्रमित बुजुर्ग रेफर होकर सेक्टर-39 कोविड अस्पताल आए थे। उनकी कोरोना की आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उन्हें हृदय व फेफड़े संबंधी बीमारी थी। काफी पहले लकवा का अटैक भी पड़ा था। उनकी तबीयत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। पुरानी बीमारियों के चलते बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी रही। ऑक्सीजन सेचुरेशन 80 होने के चलते उन्हें 15 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट दी गई। वहीं, बाइपैप आदि मशीनों के जरिए उन्हें बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन गुरुवार को उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर दवाइयां दी गई, लेकिन गुरुवार रात पौने तीन बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। जिले में 13 अक्टूबर के बाद यह जिले में पहली कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। मृतक के दामाद भी संक्रमण के कारण कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, अब अस्पतालों में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। कोरोना रोधी टीका न लेने वालों में संक्रमण खतरनाक हो रहा है। वर्तमान में कोविड अस्पताल में चार संक्रमित भर्ती हैं, जिनमें से एक ने टीका नहीं लगवाया है, उसकी तबीयत भी बेहद खराब बताई जा रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments