अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: शुक्रवार रात को एमजी रोड सिकंदरपुर गांव स्थित पुलिस बूथ में एक ब्लैक कोबरा घुस गया। उसकी लंबाई लगभग साढ़े चार फुट थी। पुलिसकर्मियों ने उसे भगाने का प्रयास किया तो कोबरा नजदीक के टोल टैक्स के कार्यालय में घुस गया। जिसके बाद सूचना वन विभाग की वन्य जीव शाखा को दी गई। कुछ ही देर में टीम मौके पर पहुंची और उसे पकड़कर अरावली पहाड़ी क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
इसी तरह शुक्रवार रात ही गांव कादरपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप की कैंटीन में एक अजगर घुस गया था। उसकी लंबाई लगभग 6 फुट थी। सूचना मिलते ही वन विभाग की ओर से गार्ड एवं पर्यावरण एवं वन्य जीव सोसायटी के अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में उन्होंने अजगर को काबू कर अरावली के जंगल में छोड़ दिया। अनिल गंडासने बताया कि अरावली पहाड़ी में कई प्रकार के सांप काफी संख्या में हैं। लोग सांपों को परेशान नहीं करेंगे तो कुछ नहीं करेगा। जैसे ही सांप दिखाई दे तो सूचना वन्य जीव शाखा को दें।