Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

आपसी रंजिश में हुई फायरिंग में एक शख्स के जबड़े में लगी गोली,गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित चक्रसेनपुर में एक ही परिवार के दो सदस्यों के बीच पहले से चली आ रही पुरानी रंजिश के कारण हुई फायरिंग में एक युवक जबड़े में गोली लग कर फंस गई । उसे गंभीर अवस्था में ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे  हैं। वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस  दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार दोनों युवकों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि घायल युवक थाना दादरी से कई अपराध मामलो में वांछित चल रहा था।

यथार्थ हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में भर्ती युवक का नाम अमित है अमित का चक्रसेनपुर गांव में रहने वाले उसके ही परिवार के सदस्य मनोज के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही है। जिसके चलते दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद गांव वालों ने दोनों को शांत करा दिया।  लेकिन कुछ समय बाद जब अमित गांव की दो युवकों के साथ बाइक पर जा रहा था। उसी दौरान मनोज अपने लोगों के साथ वहां पहुंचा, जिसके बाद दोनों ने फिर विवाद शुरू हो गया।  जो मारपीट में बदल गया,मनोज ने तमंचा निकालकर अमित पर करीब 5 राउंड फायरिंग की इसमें से एक गोली अमित के जबड़े पर जा लगी और वही फंस गई। 

फायरिंग कर मनोज और उसके साथी मौके से फरार हो गए गांव वालों ने अमित को ग्रेटर नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया की दोनों पक्ष एक ही परिवार से हैं और इनमें आपसी रंजिश काफी समय से चली आ रही है। दोनों ही पर कई अपराधिक मुकदमे थाना दादरी कोतवाली में दर्ज है। अमित कोतवाली दादरी में से वांछित भी चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मनोज और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है  

Related posts

चार साल की मासूम को दुष्कर्म का शिकार बनाने वाले आरोपित, पुलिस मुठभेड़ में घायल- अरेस्ट

Ajit Sinha

सपा पूरी तरह से किसानों के समर्थन में खड़ी है और जब तक किसान विरोधी कानून वापस नहीं हो जाता: जावेद अबास

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने ओला टैक्सी के ड्राईवर सहित दो लोगों की हत्या के मामले में दो आरोपितों किया अरेस्ट -देखे वीडियो

Ajit Sinha
error: Content is protected !!