अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सूरजकुंड इलाके में अरावली पहाड़ों के बीचों बीच बने एक कृत्रिम झील में दो लोगों की डूबने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस की माने तो इनमें से एक शख्स को कृत्रिम झील से बाहर निकाल लिया गया हैं जिसकी मौत हो चुकी हैं और दूसरे शख्स को दमकल कर्मी के गोताखोर तलाशने का काम कर रहीं हैं। पुलिस का कहना हैं कि देर शाम मिली एक डेड बॉडी को जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया हैं। इस मामले की आगे की कार्रवाई सूरजकुंड थाने की पुलिस कर रही हैं।
एसएचओ अमन का कहना हैं कि उन्हें मंगलवार को लगभग 4 -5 बजे के बीच सूचना मिली कि दो शख्स अरावली पहाड़ों के बीच कृत्रिम झील में डूब गए हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही उन्होनें तुरंत दमकल कर्मियों के गोताखोरों को दी और वह भी तुरंत अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। इस बीच दमकल कर्मियों के गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए और डूबे हुए दोनों लोगों की तलाश शुरू कर दी। उनका कहना हैं कि गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद एक शख्स की डेड बॉडी को निकालने में देर शाम कामयाब हो गए। इस शख्स की पहचान सुनील, निवासी तुगलकाबाद , दिल्ली के रूप में हुई हैं। जबकि दूसरे शख्स की तलाश गोताखोर इस वक़्त कर रहीं हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि दूसरा शख्स जिसे आज गोताखोर तलाशने का काम कर रहीं हैं। उसका नाम बंटी हैं और दोनों शख्स की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच की हैं। यह दोनों शख्स कल मंगलवार को लगभग 4 बजे अपने बाइक पर सवार होकर कृत्रिम झील के पास पहुंचे थे । अभी तक इन दोनों में से किसी के परिवार के लोग नहीं पहुंचे हैं। इस कारण से पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई हैं।