अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: थाना सेक्टर -53 पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को डराने -धमकाने के मामले में एक राष्टीय न्यूज़ चैनल के फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया हैं। जब पुलिस ने उसे अपनी पहचान पत्र दिखाने को कहा तो वह शख्स अपना पहचान पत्र नहीं दिखा सका। पुलिस ने आरोपी फर्जी पत्रकार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आज उसे अदालत में पेश किया जहां उसे जमानत मिल गई है।
पुलिस के मुताबिक थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम की पुलिस टीम गश्त पङताल व कोविड-19 ड्यूटी पर ढाणी वजीराबाद, गुरुग्राम पर तैनात थी कि तभी एक व्यक्ति पुलिस टीम के पास आया तथा अपने आप को एक राष्टीय न्यूज़ चैनल का पत्रकार बताते हुए कहा कि तुम लोग अपनी ड्यूटी अच्छे से नही करते हो और पुलिस टीम को धमकाने लगा। अपने आप को एक राष्टीय न्यूज चैनल का पत्रकार बतलाया व पुलिस टीम को धमकी दी। पुलिस ने जब इस शख्स से उसका आईडेन्टी कार्ड मांगा तो वह कोई आई.डी. कार्ड पेश नही कर सका। उस शख्स द्वारा कोई आई.डी. कार्ड न दिखाने पर, अपने आप को फर्जी रुप में पत्रकार बताकर व सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने पर आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी पत्रकार को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया हैं।