Athrav – Online News Portal
गुडगाँव स्वास्थ्य

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गरुग्राम: जिला के गांव वजीराबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गुरूग्राम के मण्डल आयुक्त राजीव रंजन के मार्ग दर्शन में ‘कैंपेन आई केयर गुरूग्राम‘ के तहत आयोजित किया गया था जिसमें 100 से अधिक लोगों के नेत्रों की निशुल्क जांच की गई। इस शिविर का उद्घाटन मण्डलायुक्त राजीव रंजन ने किया।जिलावासियों को आंखों की देखभाल व नेत्र विकारों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा अरूणोदय चैरीटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर यह ऐतिहासिक शुरूआत की गई है।

शिविर में नेत्र विकारो जैसे रिफे्रक्टिव एरेर,कै्रटेक्ट, ग्लुकोमिया, अंबल्योपिया, डायबिटिस रैटीनोपैथी,मोतियाबिंद तथा आंखो के पर्दे संबंधी विकार आदि बिमारियों की जांच की गई। इसके अलावा, शिविर में ब्लड पै्रशर और ब्लड शुगर आदि की भी जांच की गई और लोगों  से नेत्रों की देखभाल करने संबंधी जागरूक किया गया। इस शिविर में तीन नेत्र रोग विशेषज्ञों सहित अन्य मैडिकल स्टाफ ने भाग लिया और लोगों के नेत्रों की जांच की। मण्डला युक्त राजीव रंजन ने कहा कि ये कैंप जिला में क्षेत्रवार नियमित रूप से लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को इस प्रकार का एक अन्य शिविर विवेकानंद आरोग्य केंद्र  सैक्टर 12ए में प्रातः 10 बजे लगाया जाएगा।

इस दौरान लोगों को निशुल्क दवा देने के साथ-साथ उनका निःशुल्क ईलाज किया जाएगा। रंजन ने कहा कि नेत्र हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग हैं, इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। कई बार जरा सी लापरवाही व्यक्ति के लिए बहुत भारी पड़ सकती है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस दौरान सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ,अरूणोदय चैरीटेबल ट्रस्ट से डा. अरूण सेठी, आई सर्जन डा. नीना गठवाल,उप-सिविल सर्जन गुरूग्राम डा. ईशा नारंग सहित वजीराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

Related posts

गुरुग्राम: सांकेतिक भाषा केवल बधिरों की ही नहीं, सभी की भाषा बने-राज्यपाल

Ajit Sinha

बदमाशों ने भाई की हत्या करने के लिए आए, जब भाई नहीं मिला तो उसकी बहन की पीट पीट कर हत्या कर दी, 4 गिरफ्तार  

Ajit Sinha

सामूहिक बलात्कार और डकैती के दो आरोपित पुलिस को चकमा देकर भागे, दोनों आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!