अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: धमकी देते हुए बलात्कार करने का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के बाद रुपयों की मांग करने वाली लड़की को थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अरेस्ट किया हैं। आरोपित लड़की फोन पर लगातार धमकी देते हुए कर रही थी शादी करने और रुपयों की मांग। इससे पहले भी लड़की द्वारा गुरुग्राम के अलग-अलग थानों में बलात्कार व छेड़छाड़ करने के 8 केस दर्ज कराए हुए है।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 23 दिसम्बर 2021 को थाना न्यू कॉलोनी में करनाल की रहने वाली एक महिला ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह करनाल में अपने पति के साथ रहती है। उसका बेटा संयम Millennium (17-18 Vijay Park ,Opp lord Jesus School) में नौकरी करता है। उनका बेटा मकान की तलाश कर रहा था तो एक मकान के बाहर Tolet का बोर्ड लगा हुआ देखा था। जिसपर लिखे फोन नंबर पर उसके बेटे ने फोन किया तो उसने बताया कि वह मकान उनके परिवार के सदस्य का है और इन्हें 13000 रुपये प्रतिमाह किराए पर दिलवा देगें। उसके बेटे कुश को मकान किराए पर लेने के लिए ठीक लगा और उसको 13000 + 13000 (Security and one month advance) दे दिए। उनका बेटा बीते 15 अक्टूबर – 2021 को उस मकान में शिफ्ट हो गया । कुछ समय के बाद उसके बेटे संयम के पास Whatsapp पर Message आने लगे आपस में बातचीत शुरू हो गई। वह लड़की उसके बेटे सयंम को लगातार फोन करने के लिए मजबूर करती रहती थी। इस बारे में उसके बेटे ने बताया तो उसने व उसके बड़े बेटे कुश ने संयम को कहा कि हम इस लड़की के बारे में उसके परिवार से बात करेंगे। उसके बेटे कुश ने फोन पर लड़की द्वारा दी गई धमकी, गाली गलौच के बारे बताया फिर उसके बेटे की बात उस लड़की की मां से हुई जिसने बताया कि आप नरेंद्र यादव से इस बारे में बात कर लो तो उसके बेटे कुश ने नरेन्द्र यादव को संपर्क किया और सारे हालात बताए इन सबके बाद बेटे कुश और संयम को फोन पर लड़की लगातार गालियां देने लगी व जान से मरवाने की धमकियाँ देने लगी। उसके बेटे इन सब बातों से डरकर करनाल वापस घर आ गए और इनको सारे हालात बताए तो उसके पति ने उसके बेटे संयम का फोन उठाया जिस पर लगातार वह लड़की कॉल कर रही थी और उन्होंने उसे प्यार से समझाने की कोशिश की जो सिर्फ एक ही बात रट लगाए हुई थी कि संयम से शादी करवा दो और उससे मिलना चाहती हूं। जिस पर उसके पति ने समझाया कि हम आपके परिवार के सदस्यों से मिल कर ही कुछ कर पायेंगे जिसके लिए हमारा मिलना जरूरी है। बीते 24 Oct 2021 समय 02 बजे लेजरवैली पार्क मैं मिलना तय हुआ तो वह अपने पति, अपने बेटे से संयम व अपने परिवार के सदस्यों के साथ लड़की के परिवार से बातचीत करने के लिए लेजरवैली पार्क में पहुंच गई जहाँ उस लड़की की मम्मी और उसके मुंह बोले चाचा नरेंद्र यादव मिले , जिन्होंने हमें धमकाया कि लड़की की शादी संयम से करा दो तो इस बात पर नरेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने गुरुग्राम में कई झूठे मुकदमे झूठी गवाही देकर कई लड़कों को जेल भिजवा रखा है। सभी मुकदमे इसी लड़की द्वारा दर्ज कराए गए हैं चाहे तो थानों में पता कर सकते हैं और कहा अब तुम बता देना कि संयम के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करना है या शादी करनी है या पैसे के साथ Settlement करना है । ये सब बातें उसकी मां ने कहीं तभी झट से लड़की ने कहा कि अगर तुम्हें मुझ पर यकीन नहीं है तो मैंने जो मुकदमे लड़कों के खिलाफ दर्ज करवाए हैं उन लड़कों के एटीएम, फोटो , वीडियो और इनके आईडीप्रूफ मेरे पास रखे हुए हैं। ये सब बातें सुनकर ये सब डर गए और संयम की शादी लड़की से कराने के लिए कुछ समय मांगने लगे जिन्होंने दोबारा धमकाते हुए कहा कि हमारे पास इतना समय नहीं है और शादी आज ही करवानी है। संयम की बात सुनते ही ये गंदी-2 गालियां देने लगे और सारे परिवार को जान से मरवा देने की धमकी देने लगे तथा जाते समय उसके बेटे संयम को लड़की ने कहा कि अब देख तेरा क्या हाल करती हूं और नरेंद्र यादव ने इशारा करते हुए कहा कि चलो थाने में जाकर इसके खिलाफ शिकायत देते हैं। ये सब इन बातों से डरकर अपने घर करनाल आ गए तो रात के समय उसके बेटे कुश के फोन पर महिला ने उसके छोटे बेटे संयम के खिलाफ की गई है एफआईआर न. 269, दिनांक 24-10-2021, भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 34, 354 C ,376, 506 IPC थाना डीएलएफ फेस -3, गुरुग्राम की कॉपी Whatsapp कर दी उसके बाद अगले दिन उसके बेटे कुश के पास लड़की का कॉल l आया और कहा कि तुमने जवाब नहीं दिया वरना मैं संयम के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने जा रही हूं। जिस पर उसके बेटे कुश ने दो दिन का समय मांगा तो लड़की कहने लगी ठीक है मेरी शादी संयम से करवा दो मैं पुलिस वालों को बीमारी का बहाना कहकर कुछ समय टाल देती हूं।
उनका कहना हैं कि इस शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में मुकदमा संख्या- 347 दिनांक 23.12.2021, भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 389, 509,195A, 506, 34, 120B आईपीसी के तहत दर्ज किया गया।इस मुकदमे के कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर राजेश कुमार ,प्रबंधक थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपनी समझबूझ से उपरोक्त मुक्द्म्मे में मुख्य आरोपित लड़की निवासी गुरुग्राम को आज इन्द्रपुरी, गुरुग्राम से अरेस्ट किया गया हैं। आरोपित लड़की में पुलिस पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस मुकदमे की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपित लड़की से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा गुरुग्राम में थाना राजिन्द्रा पार्क, थाना सदर, थाना शहर, थाना साईबर अपराध, थाना सैक्टर-5, थाना न्यू कॉलोनी व थाना सैक्टर-10 में कुल 8 मुकदमे दर्ज कराए हुए है। इन मुकदमे में से 4 मुकदमे इसने कैंसिल करवा दिए, 02 मुकदमे अदालत में विचाराधीन है तथा 02 मुकदमे की जांच जारी है। आरोपित लड़की द्वारा इस मुकदमे की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया 1 मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपित लड़की के कब्जा से बरामद किया गया है। आगामी कार्रवाई हेतु आरोपित लड़की को अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments