अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसे गैंगवार की लाइव तस्बीर दिखाई दे रहीं हैं। जी हैं इस वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर दिखाई दे रही हैं कि जंगली कुत्तों का एक झुंड ने एक शेरनी के ऊपर हमला कर दिया हैं। इस हमले में शेरनी बिल्कुल घिर चुकी हैं और विवश हो चुकी हैं।
Gangs of #Hyenas ..@susantananda3 pic.twitter.com/5oIXLycCPO
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) September 7, 2020
इसी दौरान शेरनी का एक झुंड घिरी हुई शेरनी के वचाव में तेजी से आती हैं जिसके खदड़ने पर सभी जंगली कुत्ते का झुंड पीछे की तरफ भाग जाते हैं। इस शानदार वीडियो को इंडियन फारेस्ट ऑफिसर सुरेंद्र मेहरा ने बीते 7 सितंबर 2020 को शाम 7 बजकर 59 मिनट पर अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया हैं। इस वीडियो पर अब तक 15500 व्यूज आ चुके हैं। और 194 लोग रिट्वीट व 934 लोग कमेंट कर चुके हैं।