अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-122 स्थित पृथला खंजरपुर गांव में बने तेल के गोदाम में अचानक देर रात आग लग गई, देखते ही देखते पूरे गोदाम को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। वहां मौजूद लोगों ने सेक्टर-113 थाना की पुलिस और फायर विभाग के अधिकारियों को दी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड गाड़ियां घंटो, से आग बुझाने का प्रयास कर रही है और आग को कंट्रोल में है पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, गोदाम में रखा लाखों रुपए का इंजन ऑयल जलकर खाक हो गया।
सेक्टर-122 स्थित पृथला खंजरपुर गांव में धू-धू कर रहा ये तेल का गोदाम है। यहाँ देर रात अचानक आग लग गई। गोदाम पर काम कर रहे हो कुछ लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन वहां इंजन ऑयल का भंडारण होने के कारण धीरे-धीरे पूरे गोदाम में फैलती चली गई और पूरे गोदाम को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड गाड़ियाँ घंटो, से आग बुझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन तेल में आग लगी होने के कारण आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका है. सीएफओ अरुण कुमार ने बताया कि ये गोदाम परथला निवासी टीटू पुत्र सुभाष यादव का है. यहाँ हजारों लीटर इंजन ऑयल स्टोर कर के रखा गया था जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड गाड़ियां घंटो,से आग बुझाने का प्रयास कर रही है. सीएफओ का कहना है कि अब तक लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इंजन ऑयल जलकर खाक, आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जायेगा पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाने की है. फिलहाल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments