अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: पति अपने प्रेमिका के साथ सुखमय अपना जीवन बिताना चाहता था पर इसके बीच में उस की पत्नी आड़े आ रही थी। इस लिए एक खौफनाक साजिश रच डाली, और अपनी पत्नी की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी, और उसकी लाश को पलवल के मिंडकौला के पास फेंक दिया। और पहने हुए उसके गहने उतार कर अपने प्रेमिका को तोहफे में दे दिया। इस सनसनीखेज वारदात को गत 24 जून 2024 को अंजाम दिया था। अब पुलिस ने मृतका शिवांगी के पति और उसके प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने शिवांगी के गहने महिला आरोपित के पास से बरामद कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 24 जून 2024 को पुलिस चौकी मिंडकौला की टीम को सूचना मिली कि मढनाका मोड पर एक महिला की लाश पड़ी हुई है। लाश के पास मिले आधार कार्ड से मृतका की पहचान शिवांगी पुत्री गोपीराम निवासी कैलाश नगर, पलवल के रूप में हुई। और मृतका शिवांगी की गले एवं सिर पर चोट के निशान के आधार पर प्रथम दृष्टि में मामला हत्या का होना पाया गया। इस प्रकरण में मृतका शिवांगी के पिता गोपीराम ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लड़की शिवांगी गत 23 जून 2024 को समय करीब 8 से 9 बजे सुबह के बीच में वृंदावन जाने के लिए कह कर गई थी जो उसके फोन पर काफी बार संपर्क किया लेकिन फोन नहीं मिला। गोपी राम की शिकायत के आधार पर अज्ञात हत्या आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करते हुए हथीन थाना एवं क्राइम ब्रांच के संयुक्त ऑपरेशन में 24 घंटों के अंदर ही हत्या को अंजाम देने वाले आरोपित पति तारा का निवासी राजेश को आगरा चौक पलवल नजदीक से धर दबोचा। आरोपित को पेश अदालत कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान उनके नेतृत्व में गठित जांच इकाई जिसमें मंडकोला चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार की टीम शामिल है ने बारीकी एवं प्रत्येक एंगल से जांच करते हुए हत्या वारदात में शामिल शालीमार बाग दिल्ली निवासी महिला आरोपित डिंपल को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि मे आरोपित राजेश से वारदात में प्रयोग की गाडी व महिला आरोपित डिंपल से मृतका के दो सोने के टॉप्स व एक जोड़ी पाजेब चांदी बरामद की गई। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments