अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड रेसीडेंट्स वेलफेयर सोसायटी पिछले कई वर्षों से ग्रीन फील्ड कॉलोनी को नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में देने के लिए प्रयत्न कर रही है। एसोसिएशन के मांग पर इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डीटीसीपी हरियाणा को आदेश जारी करने को कहा। इस आदेश के अनुपालन के संबंध में आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने पदाधिकारियों के साथ दीपेंद्र सिंह ढेसी, चीफ सेक्रेटरी, आनंद मोहन सरण , प्रिंसिपल सेक्रेटरी अर्बन बॉडी, हरियाणा सरकार से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा। इस सम्बंध में नगर निगम द्वारा अब कार्रवाई शुरू की गई है।
आज नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने ग्रीन फील्ड कॉलोनी को एमसीएफ द्वारा लेने के संबंध में एक मीटिंग अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी के चेयरमैन भारत भूषण व उनके अन्य अधिकारी और ग्रीनफील्ड रेसीडेंट्स वेलफेयर सोसायटी प्रधान वीरेंद्र भड़ाना अपने जनरल सेक्रेटरी वी के टंडन, ओ पी वर्मा के साथ की। इस मीटिंग में निर्णय किया गया कि हाई कोर्ट दिल्ली मे अगली सुनवाई से पहले नगर निगम एक स्वतंत्र पार्टी से कॉलोनी की सर्वे कराएगा, जो उनको दूर करने में ज़रूरी पैसा बताएगी। इसके अतिरिक्त कंपनी की बिना बिकी प्रॉपर्टी का भी सर्वे कराया जाएगा। और उसमें से उतनी कीमत की प्रोपेर्टी बेचकर कॉलोनी की कमियों को दूर किया जाएगा। अन्यथा कंपनी कमियों को दूर करे और कॉलोनी की सर्विसेज निगम को सौंपे। प्रॉपर्टी बेचने के लिए हाई कोर्ट से अनुमोदन कराया जाएगा। इसके लिए कंपनी और एसोसिएशन ने सहमति दे दी। पूरी चर्चा से आशा है कि जल्द ही डायरेक्टर टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग के 1 दिसम्बर 2016 के आदेश पर जल्दी कार्रवाई होगी। ग्रीन फील्ड कॉलोनी से कूड़ा उठाने के लिए कुछ गाड़ियां भी भेजी जाएंगी। मीटिंग में निगम द्वारा जीपीए पर खरीदे गए मकानों की प्रॉपर्टी आई डी न बनाने के कारण मालिकों द्वारा टैक्स न जमा कर पाने की समस्या भी बताई गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इसका समाधान करेंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments