अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: एक फौजी उत्तरप्रदेश के पुलिस के करतूतों का उजागर कर रहा हैं और अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की गुहार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लगा रहा हैं पर उसकी फरियाद को सुनने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के पास वक़्त नहीं हैं। फौजी वायरल वीडियो में कह रहा की वह देश की रक्षा के सियाचिन में तैनात सोनभद्र जिले के जवान वीडियो वायरल कर उत्तरप्रदेश पुलिस की ज्यादती का पोल खोल रहा हैं।
सियाचिन में तैनात सेना के एक जवान की व्यथा सुनिए आदरणीय सीएम @myogiadityanath जी। निवारण करिए। 🙏 https://t.co/a2CASg5Eph
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) June 11, 2020
और उत्तरप्रदेश सरकार से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग कर रहा हैं। आदित्य तिवारी ने अपने ट्विटर पर इस वीडियो को आज दो बजकर 51 मिनट पर शेयर किया हैं जिसको साढ़े 16 हजार लोगों व्यूज हैं और 870 लोगों ने रीट्वीट किया हैं।