Athrav – Online News Portal
बिहार

एक शख्स जहरीले सांप को पकड़ता है, उस सांप को पानी से साफ़ करता हैं, उससे खेलता है और फ‍िर उसे जंगल में छोड़ द‍ेता है

ब‍िहार से एक ऐसा नजारा सामने आया है जो देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दे. सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है ज‍िसमें एक शख्स जहरीले सांप को पकड़ता है, उससे खेलता है और फ‍िर उसे जंगल में छोड़ द‍ेता है.9 म‍िनट के इस वायरल वीड‍ियो में सांप के साथ तरह-तरह से खेलता हुआ शख्स द‍िखाया गया है.ब‍िहार में छपरा ज‍िले के मढौरा प्रखंड के नरहर पुर चमारी में गोपाल शर्मा के पुराने घर में जहरीला सांप निकलने की खबर पर वहां भगवान कुमार नाम का शख्स पहुंचा और सांप को अपने हाथों से पकड़ ल‍िया.

भगवान ने सांप को पहले तो पानी की बाल्टी में डालकर साफ किया. वह सांप को ऐसे रगड़-रगड़ कर साफ कर रहा था जैसे वह सांप नहीं बल्क‍ि कोई कपड़ा हो. भगवान, जमीन पर रखकर सांप से बहुत देर तक खेलता रहा. उसके इस तरह सांप के साथ खिलवाड़ करते देख लोग आश्चर्यचकित हो गए.सांप के साथ इस तरह खेलते हुए देखने वाले लोग सांप की प्रजाति की पहचान कर रहे हैं. यह एक जहरीला सांप है. इसके ऊपर खड़ाऊ का निशान बना हुआ है.

भगवान सांप को एक कुर्सी पर भी बैठा देता है और तरह-तरह से उससे खेलता है. इसी बीच किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.इस व्यक्ति के बारे में यह कहा जाता है कि आस-पास के क्षेत्रों में सांप पकड़ने को लेकर ये युवक काफी मशहूर है.


ये कोई भी सांप को जिंदा पकड़ लेता है, साथ ही जख्मी अवस्था वाले सांप का इलाज भी करता है. उसके बाद ठीक होने पर उन्हें जंगल मे छोड़ देता है.

Related posts

प्यार में मिला धोखा तो धरने पर बैठी टीवी एक्ट्रेस, हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद लगाए ब्वॉयफ्रेंड के पोस्टर

Ajit Sinha

डॉ. बीरबल झा ने संदीप यूनिवर्सिटी के छात्रों को बताए प्रेजेंटेशन स्किल्स में सुधार के गुर

Ajit Sinha

लड़की को बंधक बनाकर जिस्मफरोशी करा रहे थे पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!