अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :अपराध शाखा ,पालम विहार ने आज हरि स्वीट्स के मालिक यश कालड़ा से 10 लाख रूपए छीनने के एक मामले में व्यापारी शख्स को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोप शख्स से छीने गए 10 लाख रुपए में से 8 लाख 95 हजार रुपए बरामद किया हैं। आज आरोपी शख्स को आज अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं। आरोपी शख्स के खिलाफ थाना शहर में केस दर्ज हैं। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस किए हैं।
एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यश कालड़ा नामक शख्स ने थाना शहर ,गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी थी कि उनकी फर्नीचर मार्केट जैकमपुरा में हरि स्वीटस के नाम से दुकान हैं। वह बीते 21 जून को रात के तक़रीबन पौने ग्यारह अपने दुकान से थैले में रुपया भर कर अपने गाडी के पास जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक स्कूटी सवार अज्ञात शख्स ने उनके हाथों से नोटों से भरे बैग को छीन कर भाग गया उस बैग में 10 लाख रुपए रखे हुए थे। इसके बाद आरोपी अज्ञात शख्स के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। उनका कहना हैं कि इस केस की गंभीरता से देखते हुए पुलिस के आल्हा अधिकारी ने आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी अपराध शाखा,पालम विहार को सौपी थी। अपराध शाखा ,पालम विहार के इंचार्ज बिजेंद्र हुड्डा ने इस केस के लिए एक विशेष टीम गठित की जिसने जांच के दौरान एक आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी शख्स ने अपना नाम भुपेन्द्र उर्फ सन्नी निवासी कस्बा बलदेव मोहल्ला रीङा मुगी राम वाली गली, थाना बलदेव मथुरा, जिला मथुरा उत्तर प्रदेश हाल निवासी श्याम स्वीट्स के सामने वाली गली ओम नगर, गुरुग्राम, उम्र 30 वर्ष बताया। उसने यह भी बताया कि ओम नगर, गुरुग्राम में परचून की दुकान कर रखी है ,रोजाना दुकान के लिए हरि स्वीट्स पर मख्खन व अन्य सामानों को लेने के लिए जाता था वहां पर उनकी रोजाना बिक्री देखता था जिससे उसके मन में लालच आ गया और उसने एक दिन लूटने की योजना बना ली। इसके लिए उसने 3 -4 दिन तक उसके मालिक यश कालड़ा के आने जाने के वक़्त का रैकी किया। इसके बाद उसने 21 जून को उनका पीछा किया जब वह अपने दुकान से एक हाथ में नोटों से भरे हुए थैले को लेकर जा रहे थे उस वक़्त वह हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाता हुआ गया और उनके हाथों से नोटों से भरे बैंग को छीन कर भगा गया। उनका कहना हैं कि आरोपी शख्स भूपेंद्र के निशानदेही पर 8 लाख 95 हजार रुपए बरामद किया गया हैं। आज आरोपी भूपेंद्र को अदालत के सम्मुख पेश कर उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं।