अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार एवं मंगलेश कुमार चौबे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में एक विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन सेक्टर 12 नजदीक लॉयर्स चैंबर फरीदाबाद में आयोजित किया गया जिसमें प्राधिकरण की तरफ से पैनल एडवोकेटस रविंद्र गुप्ता राजेंद्र गौतम रामवीर तंवर व ओम प्रकाश सैनी उपस्थित हुए उन्होंने उपस्थित लोगों को कोरोना महामारी के बचाव के तरीके बताएं
जिसमें मास्क पहनना हाथ धोना वह हाथ धोने के तरीके तथा सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी इसी मौके पर पैनल एडवोकेट टीम द्वारा कोरोना वायरस से बचाव की किताबें वह कानूनी किताबों का वितरण किया गया वह लोगों को सैनिटाइजर दिए गए तथा लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवाई का भी वितरण किया गया इसके साथ साथ लोगों को बताया गया कि इस महामारी से बचने के लिए एक ही तरीका है कि अपने आप को महामारी बचाव के तरीकों की पालना करें.
इसके अलावा मौके पर आयुष्मान काढा भी लोगों को दिया गया और लोगों को बताया गया कि अधिक से अधिक गर्म पानी का प्रयोग करें और कोई भी शिकायत होने पर या किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 129 2261898 पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं यह नंबर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद का हेल्पलाइन नंबर है इस मौके पर उपस्थित लोगों ने ने प्राधिकरण का धन्यवाद किया