Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

सेक्टर -15 में एक तेज रफ़्तार कार ने अपाचे बाइक सवार एक 23 वर्षीय डिलवरी बॉय को मारी जबरदस्त टक्कर, गंभीर 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: बीती रात सेक्टर-15 इलाके में आज एक तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार ने एक बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी, टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार जवान उम्र के एक डिलीवरी बॉय बुरी तरह से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे एक शख्स ने अपने कार में डाल कर उसे गंभीर अवस्था में नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां पर इस वक़्त उसका इलाज चल रहा हैं। अभी उसकी हालत ज्यादा ख़राब हैं। घटना के बाद कार सवार अपनी क्षतिग्रस्त हालत में छोड़ कर मौके से फरार हो गया। सेक्टर-15 पुलिस चौकी की पुलिस कार चालक की पहचान कर ली हैं। 

इंचार्ज रणधीर सिंह का कहना हैं कि वाचस्पति पांडेय,उम्र 23 साल,निवासी गली न.69, सेक्टर- 4 ,फरीदाबाद जोकि किसी कंपनी में डिलेवरी बॉय का कार्य करता हैं, वह रात तक़रीबन दो  बजे अपाचे बाइक पर सवार होकर सेक्टर -15 मार्किट के रास्ते डीसी निवास रोड पर जैसे भी मुड़ा तो डीसी निवास की तरफ से तेज रफ़्तार से आ रही एक स्विफ्ट कार ने उसकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी, इस टक्कर के बाद बाइक सवार वाचस्पति पांडेय गंभीर से घायल हो गए। घटना के बाद कार सवार शख्स अपनी कार को वही पर छोड़ कर फरार हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे तुषार नामक शख्स ने घायल अवस्था में वाचस्पति पांडेय को अपनी कार में डाल कर नजदीक के एक निजी अस्पताल में इलाज करने के लिए भर्ती करा दिया जहां पर उसका इस वक़्त ईलाज चल रहा हैं।


उनका कहना हैं कि कार मालिक  की पहचान कर ली हैं, उसका नाम सुमित दास निवासी दुधौला , पलवल के नाम से कार हैं। इस वक़्त वह जांच कर रहे की घटना के वक़्त कौन इस कार को चला रहा था। आपको को बतादें कि अपाचे बाइक का अगला हिस्सा बिल्कुल चकनाचूर हो चूका हैं यहां तक की उसका पहिया, हेड लाइट व हैंडल भी अलग हो चुका। उधर , स्विफ्ट कार का भी अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चूका हैं। हालांकि कार सवार शख्स को चोट लगने की कोई खबर नहीं हैं पर कार भी काफी क्षतिग्रस्त हैं।    

Related posts

फरीदाबाद: साइबर अपराध थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले जामताड़ा और कर्नाटका से 8 आरोपित अरेस्ट।  

Ajit Sinha

भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की धर्मपत्नी व पुत्रवधू ने संभाला चुनावी मोर्चा

Ajit Sinha

फरीदाबाद: निकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए एनएसयूआई ने किया उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन

Ajit Sinha
error: Content is protected !!