अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेज के साथ वायरल हो रहा हैं, असल में ये वीडियो मात्र 7 सेकंड का हैं, जिसे लोग बहुत तेजी के साथ देख रहे हैं,इस वीडियो को एक आईपीएस दीपेश काबरा ने ट्विटर हेंडल पर 7 जुलाई की रात लगभग 10 बजकर 08 सेकंड पर शेयर किया हैं।
इस वीडियो में देखा गया हैं कि एक शख्स सड़क के बिल्कुल किनारे में खड़ा होकर पढ़ रहा हैं, ऐसे में एक भारी भरकम, तेज रफ्तार ट्रक उछल कर उसके ऊपर बिल्कुल टकरा जाता हैं, और वह जैसे तैसे बच कर वहां से भाग लेता हैं। इस वीडियो को देख कर एक कहावत की याद आती हैं, वह कहावत हैं “जाखो राखे न सइया मार सके न कोई” जी हैं जिसकी जिंदगी ईश्वर ने जितनी लिखी हैं, उसे कोई छीन नहीं सकता हैं। आईपीएस अधिकारी दीपेश काबरा ने अपने कैप्शन में लिखा हैं “जीवन बहुत अप्रत्याशित है” (Life is Sooooooo unpredictable) हैं। इस वायरल वीडियो को 1995 लोग रीट्वीट, लाइक 10500, रिप्लाई 138 कर चुके हैं, 227 k व्यू हैं।
Life is Sooooooo unpredictable! pic.twitter.com/tFZQ1kJf74
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 7, 2022