अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:सेक्टर -35, गुरुग्राम स्थित पद्मिनी वीएनएस कंपनी की बस अपने स्टाफों को आज सुबह लगभग 8 बजकर 20 मिनट पर कंपनी के पास लेकर आई, और सभी स्टाफ भी बस से उत्तर गए ,इनमें से एक स्टाफ बस के पीछे खड़ा था, जिसका बस ड्राइवर को बिल्कुल पता नहीं था,बस ड्राइवर ने जैसे ही अपनी बस को पीछे की तरफ किया तो वह स्टाफ बस की चपेट में आ गया , और उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।इस हादसे से नाराज कंपनी के कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया। इस हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पार्टी पर जमकर पथराव कर दिया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की,पर पुलिस से समय रहते हुए पुरे हालात पर काबू कर लिया, अब हालात नियंत्रण में है। मरने वाले स्टाफ का नाम मोनू , उम्र 24 साल, निवासी आगरा, उत्तर प्रदेश हैं, के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने जिले के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। इस मामले में थाना बादशाहपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 , 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, अभी पुलिस की अपनी कार्रवाई जारी हैं।
#WATCH | Haryana: A police personnel was injured and several vehicles were damaged during a violence that erupted in Gurugram’s Sector 35 following a worker’s death after he was allegedly run over by a factory bus. pic.twitter.com/GPz8rowg9C
— ANI (@ANI) June 22, 2024