Athrav – Online News Portal
नोएडा

डंपिंग ग्राउंड में अचानक आग लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप, सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर अर्टिगा कार जलकर हुई खाक


अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: नोएडा के सेक्टर 25A स्थित नोएडा अथॉरिटी कूड़े के कैलेक्शन के लिए बनाए गए  डंपिंग ग्राउंड में गुरुवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई,इसके साथ ही आसपास के सोसाइटी और एमपी-2 मार्ग से गुजर रहा यातायात प्रभावित हुआ, सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों देर रात के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की दूसरी घटना सेक्टर- 32A सिटी सेंटर के पास हुई, जहां अर्टिगा कार में आग लग गई. दोनों ही घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। 
 
काले धुआं से भरा आसमान हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है, ये धुआं का गुबार नोएडा अथॉरिटी कूड़े के कनेक्शन के लिए बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में आग लगने से फैला है, कूड़े के ढेर में आग लगने से पैदा हुए इस जहरीले धुआं के गुबार ने आसपास के सोसाइटी और एमपी-2 मार्ग से गुजर रहे यातायात को प्रभावित, लोग को आंखों में जलन और दम घुटने की शिकायत हुई।  लोगों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों देर रात बाद आग पर काबू पाया. लेकिन आग रह रह कर जल उठती थी, इस लिए एहतियात के लिए रात भर मौके पर तैनात रही।  चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि इस अग्निकांड कोई जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि आग किन कारणों से लगी है इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है जिसकी जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है किसी शरारती तत्वों द्वारा कूड़े के ढेर में आग लगाने की हरकत की गई है। आग लगने की दूसरी घटना सेक्टर 32A सिटी सेंटर के पास हुई, जहां देर रात एक बजे के करीब अर्टिगा कार में आग लग गई।  कार को दिल्ली के मालवीय नगर निवासी अरबाज चला रहे थे. आग लगते वे गाड़ी से उतर गए, जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ, सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग काबू पाया. लेकिन कार जल कर खाक हो गई। 

Related posts

‘मैं नशे में हूं के अंदाज में झूमते…’ हुए ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान के कार्यक्रम पहुंचे लेखपाल भीम कुमार, सस्पेंड

Ajit Sinha

भू-माफिया यशपाल तोमर पर पुलिस का शिकंजा, 100 करोड़ की संपत्ति को आयकर विभाग ने किया कुर्क।

Ajit Sinha

चोरी के शक में दो युवकों मारपीट कर उनके निजी अंगों पर डाला मिर्च का पाउडर, वीडियो वायरल होने आरोपित गिरफ्तार।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x