अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं, इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुरेंद्र मेहरा ने बुधवार को अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया हैं। इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा हैं कि एक हाथी प्यासा हैं और अपनी प्यास बुझाने के लिए अपने सूड़ से हैंड पंप चला कर पानी को नीचे गिरा कर इकठ्ठा करता हैं और फिर उस पानी को पी कर अपनी प्यास बुझाता हैं। असल में यह वीडियो मात्र 23 सेकंड की हैं। अब तक इस वीडियो को तीन हजार 200 लोग पसंद कर चुके हैं और सैकड़ों लोग कमेंट और रिट्वीट कर चुके हैं।
Any natural resource belongs to all communities as equal shareholders..
If you think someone is stealing these from you, that means we humans have created that imbalance somewhere in #nature #WaterForAll #SustainableUse pic.twitter.com/EORlhvSvno— Surender Mehra IFS (@surenmehra) June 9, 2021