अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने को लेकर गंभीर “आप” सरकार ने नाइट सिक्योरिटी गार्ड्स को इलेक्ट्रिक हीटर वितरित करने का अभियान शुरू किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में विंटर एक्शन प्लान के तहत सुरक्षा गार्डों को बिजली के हीटर वितरित कर इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभाग को आदेश दिया गया है कि वे भी अपने-अपने यहां नाईट शिफ्ट में काम करने वाले गार्ड/कर्मचारियों को हीटर उपलब्ध करवाए। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली वालों के सहयोग और सरकार द्वारा उठाये गए कदम से दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए जितने भी अभियान चलाएं हैं उसमें सफलता मिल रही है। गोपाल राय ने कहा कि सर्दियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 25 सितंबर को 21 फोकस प्वाइंट पर आधारित विंटर एक्शन प्लान की सरकार द्वारा घोषणा की गई थी। जिसके आधार पर संबंधित विभागों ने इसे जमीन पर लागू करने के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है। सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई अभियान चला रही है जैसे एंटी डस्ट अभियान, बायो डीकम्पोज़र का छिड़काव, वृक्षारोपण अभियान, जागरूकता अभियान आदि। पूरे दिल्ली में सड़कों पर 200 मोबाइल एंटी स्मोग गन से पानी के छिड़काव का अभियान शुरू किया गया है। विंटर में खुले में आग जलाने से भी प्रदूषण बढ़ता है इसीलिए सरकार द्वारा 6 नवंबर से एक महीने के लिए दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू किया गया है| टीमें 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओ की निगरानी और उसे रोकने का काम करेंगी। सरकारी विभाग ,आरडब्ल्यूए, निर्माण एजेंसी को सुरक्षा गार्डों को बिजली के हीटर वितरित करने का निर्देश दिया गया है। ताकि खुले में बायोमास और ठोस अपशिष्ट को जलाने को हतोत्साहित किया जा सके। गोपाल राय ने बताया कि इस साल अभी तक ए.क्यू.आई. इंडेक्स सिवियर कैटेगरी में नहीं गया है। इसमें मुख्य तौर पर 3 फैक्टर रहे हैं जिसके कारण दिल्ली का ए.क्यू.आई. अभी भी गंभीर श्रेणी से बाहर बना हुआ है। पहला दिल्ली के अंदर सरकार द्वारा लगातार जो दीर्घकालिक प्रयास किए गए। दूसरा विंटर एक्शन प्लान के अंतर्गत कई तात्कालिक कदम उठाए गए जैसे डस्ट प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अभियान , वाहन प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदम , बायोमास वर्निग को रोकने के लिए अभियान आदि, इसके साथ-साथ पिछले सालों की तुलना में इस साल पराली जलने की घटनाओं कमी आई है। इसके साथ इस साल पिछले सालों की तुलना में तापमान में उतनी कमी नहीं आई है और हवा की गति भी बीच-बीच में बढ़ने के वजह से प्रदूषण का स्तर सिवियर कैटेगरी में नहीं पहुँचा है। गोपाल राय ने कहा कि आगे सर्दियां और बढ़ेगी जिससे ओपेन बर्निग की घटनाएं भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण में ओपन वर्निग की भी एक अहम भूमिका होती है। पिछले साल हमने आर.डब्लू.ए. को एडवाइजरी जारी करके कहा था कि वे अपनी- अपनी सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्डों को हीटर प्रदान करें जिससे की वे ठंड से बचने के लिए खुले में आग न जलाएं। इस बार आर.डब्लू.ए. के साथ-साथ दिल्ली में जितने सरकारी विभाग हैं जहां गार्ड की नाइट शिफ्टे होती हैं उन्हें इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। साथ ही सभी प्राईवेट संस्थान तथा कंस्ट्रक्शन साईटों को जहां पर भी गार्ड की नाईट शिफ्ट होती है, उन्हें हीटर उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी किया गया है। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जो छोटी-2 ओपेन वर्निग होती है उसको कम से कम किया जा सके। गोपाल राय ने कहा कि आज दिल्ली सचिवालय में नाईट शिफ्ट में लगे गार्ड को डीपीसीसी द्वारा हीटर का वितरण करके आज से एंटी ओपेन वर्निग अभियान के अंतर्गत हीटर वितरण अभियान शुरू किया गया। अन्य सरकारी विभाग और प्राइवेट संस्था को आदेश दिया गया है कि वे भी अपने-अपने यहां नाईट शिफ्ट में काम करने वाले गार्ड/कर्मचारियों को हीटर उपलब्ध करवाए।
—-
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments