अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:पूरे जिले गुड़गांव में केवल सोहना नगर परिषद के चुनाव हो रहे हैं जहां आम आदमी पार्टी की ललिता सुपुत्री जवाहरलाल चेयरमैन पद के लिए लड़ रही है. जिला गुड़गांव के कार्यकर्ता बहुत जोश और उत्साह के साथ डोर टू डोर कैंपेनिंग भी कर रहे हैं और बहन ललिता के हाथ मजबूत कर रहे हैं . जवाहरलाल जी के परिवार का दबदबा पूरे सोहना में महसूस होता हैl कोई दीवार नहीं जहां उनके पोस्टर ना हो और पूरे बाजार में कोई ऐसा नहीं मिला जो जवाहरलाल जी से भली भांति परिचित ना हो. डॉ सारिका वर्मा बादशाहपुर अध्यक्ष ने बताया बहुत बढ़िया माहौल है और सोहना के लोगों ने मन बना लिया है इस बार पढ़ी लिखी युवती को अपना चेयरमैन बनाकर सोहना में बदलाव लाएंगे. सुहाना के 9 वार्ड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्षद के चुनाव लड़ रहे हैं .
हरियाणा प्रभारी राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने ललिता के परिवार के साथ विशाल पदयात्रा निकाली जिसमें राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता दिल्ली के विधायक नरेश यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया . जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच का कहना है आम आदमी पार्टी की सुनामी सोहना में दिखाई देगी और पूरे हरियाणा में आम आदमी पार्टी की लहर लाएगीl पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी महावीर वर्मा, मंजू सांखला, हरि सिंह चौहान ,
मनीष मक्कड़, योगेश चौधरी, एस के शर्मा, नीरज यादव, सतवीर यादव, सविता चावला, लखपत कटारिया, दीपक कटारिया, निकेत अरोरा , किशन कुमार, निखिल कालरा, शिवांग सिंह, सोनू गर्ग ,सचिन गर्ग , सचिन शर्मा, खुशी ठाकुर, मीनू सिंह, अलका शर्मा, सुशीला कटारिया अंजलि राही, सपना और सुनील शर्मा , रुस्तम चौहान ,राजवीर बजिया , अनुराधा शर्मा, राजबाला शर्मा, समीर महाला और संदीप सिंह कड़कती धूप के बावजूद अपना योगदान सोहना चुनाव में दे रहे हैं l सभी कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद है और उनका विश्वास है दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा भी शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति को चुनेगा.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments