Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने से न कांग्रेस का भला होगा और न ही राहुल गाँधी का भला होगा- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह


अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज शुक्रवार को कर्नाटक के अन्निगेरी, नवलगुंड (धारवाड़), लक्ष्मेश्वर, शिराहट्टी (गडग), अक्की अलुर, हंगल (हावेरी) और हरिहारा (दावणगेरे) में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कन्नड़ न बोल पाने के लिए कर्नाटक की जनता से क्षमा याचना भी की। शाह ने कहा कि यह चुनाव किसी को विधायक या मंत्री अथवा मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है बल्कि यह समग्र कर्नाटक के भविष्य को तय करने का चुनाव है। यह कर्नाटक के गरीबों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और किसानों के भविष्य को तय करने का चुनाव है। आपका एक वोट कर्नाटक के अगले 5 साल का भविष्य तय करेगा, कर्नाटक को पीएफआई से सुरक्षित करने वाला है और गरीबों का कल्याण करने वाला है। डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ही कर्नाटक को विकास पथ पर आगे ले जा सकती है लेकिन गलती से भी कांग्रेस आई तो कर्नाटक रिवर्स गियर में चला जाएगा। कांग्रेस को वोट मतलब ऑल टाइम हाई करप्शन, ऑल टाइम हाई तुष्टिकरण, ऑल टाईम हाई परिवारवाद और ऑल टाइम हाई दंगे की गारंटी जबकि भाजपा को वोट विकास की गारंटी है। जब-जब कांग्रेस की सरकार आती है, तब-तब विकास ठप्प पड़ जाता है और भ्रष्टाचार चरम पर पहुँच जाता है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि विगत 9 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है, भारत को समृद्ध बनाने का काम किया है, भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाया है, देश की सीमाओं को सुरक्षित किया है। आज पूरी दुनिया हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए लालायित रहती है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विषैला सांप कहते हैं। कांग्रेस पार्टी के पास मुद्दे समाप्त हो चुके हैं। कर्नाटक की जनता ने मोदी की तुलना सांप से करने वाली कांग्रेस पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से करारा जवाब देने का मन बना लिया है। कभी कांग्रेस पार्टी नारे लगाती है ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, सोनिया गाँधी कहती हैं ‘मौत का सौदागर’, प्रियंका गाँधी कहती हैं ‘नीची जाति के लोग’ और मल्लिकार्जुन खरगे कहते हैं ‘विषैला सांप’। कांग्रेस वालों, आपकी मति मारी गई है। आप मोदी को जितना गाली दोगे, कमल उतना ज्यादा खिलेगा। कांग्रेस वालों, आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द कह कर कर्नाटक की जनता को गुमराह नहीं कर सकते। आप मोदी को जितना अपशब्द कहेंगे, जनता का अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए समर्थन उतना ही अधिक बढ़ने वाला है। मोदी को गाली देने से न कांग्रेस का भला होगा और न ही राहुल गाँधी का भला होगा। कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को मौक़ा दिया था लेकिन सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक को दिल्ली में बैठे कांग्रेस के एक परिवार का एटीएम बना कर रख दिया। कांग्रेस की सरकार में केंद्र से एक रुपया भेजा जाता था तो जनता तक 15 पैसे ही पहुँच पाते थे लेकिन आज दिल्ली से एक रुपया चलता है तो कर्नाटक सहित भाजपा राज्यों में सवा रुपये पहुँचते हैं।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत की है जबकि मैंने कहा था कि हमारी सरकार ने PFI पर बैन लगा कर कर्नाटक को सुरक्षित किया। कांग्रेस की सरकार में कोई सुरक्षा नहीं थी, आये दिन कर्नाटक में बम धमाके होते रहते थे और वोट बैंक की लालच में सिद्धारमैया सरकार और कांग्रेस-जेडीएस की सरकार चुप रहती थी। मैं फिर से कहता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बैन लगा कर कर्नाटक को सुरक्षित किया है। अगर कांग्रेस पार्टी को कोई आपत्ति है तो वह बताये कि PFI पर बैन क्यों नहीं लगना चाहिए? जिस PFI ने हमारे नेता प्रवीण की हत्या की, अनेक युवाओं की हत्या की और जो देश को तोड़ने में लगे हुए थे, ऐसे संगठन पर बैन जरूर लगना चाहिए। वोट बैंक की लालच में कांग्रेस पार्टी ने PFI को सर पर चढ़ा कर रखा था। नरेन्द्र मोदी सरकार ने PFI नेताओं को चुन- चुन कर जेल में डालने का काम किया है। कांग्रेस को सुरक्षित केवल और केवल भाजपा सरकार ही रख सकती है।केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था नहीं है लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने वोट बैंक की लालच में धर्म के आधार पर मुस्लिम को 4% आरक्षण दिया था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 4 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण को ख़त्म कर लिंगायत, वोक्कालिगा, एससी और एसटी समुदाय के आरक्षण में वृद्धि की। कांग्रेस के अध्यक्ष कहते हैं कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो फिर से मुसलामानों को 4 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया जाएगा। मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूँ कि आप मुसलामानों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए किसका आरक्षण कम करोगे? क्या आप एससी, एसटी, लिंगायत या वोक्कालिगा समाज के आरक्षण को कम कर मुस्लिमों को आरक्षण दोगे? मैं कर्नाटक की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम आरक्षण को वापस कर्नाटक में आने नहीं देगी। ये हमारा वादा है। हमने एससी में भी एससी लेफ्ट के लिए 6 प्रतिशत, एससी राइट के लिए 5.5 प्रतिशत और बाकी के लिए भी 5.5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है।कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की चार-चार पीढ़ियों ने ‘गरीबी हटाओ’ के नारे दिए लेकिन गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया। गरीबों के सशक्तिकरण की शुरुआत तब हुई जब नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। उन्होंने गरीबी को जिया है, गरीबी का अनुभव किया है, इसलिए उनकी हर योजना के केंद्र में गरीब ही हैं। केवल 9 वर्षों में कर्नाटक में लगभग 4 लाख से अधिक घर दिया गया, लगभग 43 लाख परिवारों के घर में नल से जल पहुंचाया गया, 48 लाख घरों में शौचालय बनाये गए, लगभग 4 करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ दिया जा रहा है, लगभग 54 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, आयुष्मान योजना से लगभग 1.38 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं और 37 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया है। गरीबी हटाने के काम वही कर सकते हैं जिन्होंने गरीबी को देखा और जिया है। कांग्रेस का शहजादा गरीबी जानता ही नहीं कि क्या है तो वे गरीबी कैसे हटाएंगे? गरीबी क्या होती है, ये उन्हें मालूम ही नहीं! वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा सरकार ने गौ-हत्या और धर्म परिवर्तन पर प्रतिबंध लगाया तथा सामाजिक न्याय के सिद्धांत को सच्चे अर्थ में लागू किया। कांग्रेस ने हमेशा दलितों का अपमान किया। कांग्रेस ने देशरत्न बाबासाहब भीमराव अंबेडकर का भी अपमान किया। जब तक केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार रहे, तब तक उन्हें भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया। जब केंद्र से कांग्रेस की सरकार गई, तब जाकर उन्हें भारत रत्न मिला।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबासाहब के सम्मान में 26 नवंबर को संविधान दिवस और 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस मनाने की शुरुआत की। ये नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने बाबासाहब से जुड़े पंचतीर्थों का जीर्णोद्धार कराया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रपति पद के लिए व्यक्तित्व के चुनाव का अवसर आया तो पहली बार एक गरीब दलित घर में जन्मे रामनाथ कोविंद का चुनाव किया गया जबकि दूसरी बार एक अत्यंत गरीब संथाली आदिवासी घर में जन्मी बहन द्रौपदी मुर्मू को द्रौपदी मुर्मू के रूप में प्रतिष्ठित किया। कांग्रेस बताये कि उसने अपने शासनकाल में गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के लिए क्या-क्या किया?

Related posts

सीपी राकेश अस्थाना ने कॉन्स्टेबल से लेकर शीर्ष अधिकारियों तक सभी रैंकों के 10,550 से अधिक पुलिसकर्मियों की सराहना की।

Ajit Sinha

पुलिस मुखबिर को दिन दहाड़े गोली मारने वाले मुख्य शार्प शूटर और 40 लाख रूपए की नगदी लूटने वाले 3 अपराधी अरेस्ट।

Ajit Sinha

महंगाई बढ़ने का एक बड़ा कारण मोदी सरकार के मित्रों द्वारा स्थापित आर्थिक एकाधिकार है-जयराम रमेश

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x